पवित्र और चमत्कारिक मेहंदीपुर बालाजीमहराज की सम्पूर्ण कथा!!!!!By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,राजस्थान के सवाई माधोपुर और जयपुर की सीमा रेखा पर स्थित मेंहदीपुर कस्बे में बालाजी का एक अतिप्रसिद्ध तथा प्रख्यात मन्दिर है जिसे "श्री मेंहदीपुर बालाजी मन्दिर" के नाम से जाना जाता है। भूत प्रेतादि ऊपरी बाधाओं के निवारणार्थ यहांँ आने वालों का ताँंता लगा रहता है। तंत्र मंत्रादि ऊपरी शक्तियों से ग्रसित व्यक्ति भी यहांँ पर बिना दवा और तंत्र मंत्र के स्वस्थ होकर लौटते हैं । सम्पूर्ण भारत से आने वाले लगभग एक हजार रोगी और उनके स्वजन यहाँं नित्य ही डेरा डाले रहते हैं ।बालाजी का मन्दिर मेंहदीपुर नामक स्थान पर दो पहाड़ियों के बीच स्थित है, इसलिए इन्हें "घाटे वाले बाबा जी" भी कहा जाता है । इस मन्दिर में स्थित बजरंग बली की बालरूप मूर्ति किसी कलाकार ने नहीं बनाई, बल्कि यह स्वयंभू है । यह मूर्ति पहाड़ के अखण्ड भाग के रूप में मन्दिर की पिछली दीवार का कार्य भी करती है । इस मूर्ति को प्रधान मानते हुए बाकी मन्दिर का निर्माण कराया गया है । इस मूर्ति के सीने के बाईं तरफ़ एक अत्यन्त सूक्ष्म छिद्र है जिससे पवित्र जल की धारा निरंतर बह रही है। यह जल बालाजी के चरणों तले स्थित एक कुण्ड में एकत्रित होता रहता है जिसे भक्तजन चरणामृत के रूप में अपने साथ ले जाते हैं । यह मूर्ति लगभग 1000 वर्ष प्राचीन है किन्तु मन्दिर का निर्माण इसी सदी में कराया गया है । मुस्लिम शासनकाल में कुछ बादशाहों ने इस मूर्ति को नष्ट करने की कुचेष्टा की, लेकिन वे असफ़ल रहे । वे इसे जितना खुदवाते गए मूर्ति की जड़ उतनी ही गहरी होती चली गई । थक हार कर उन्हें अपना यह कुप्रयास छोड़ना पड़ा । ब्रिटिश शासन के दौरान सन 1910 में बालाजी ने अपना सैकड़ों वर्ष पुराना चोला स्वतः ही त्याग दिया । भक्तजन इस चोले को लेकर समीपवर्ती मंडावर रेलवे स्टेशन पहुंँचे, जहांँ से उन्हें चोले को गंगा में प्रवाहित करने जाना था ।ब्रिटिश स्टेशन मास्टर ने चोले को निःशुल्क ले जाने से रोका और उसका वजन करने लगा, लेकिन चमत्कारी चोला कभी मन भर ज्यादा हो जाता और कभी दो मन कम हो जाता । असमंजस में पड़े स्टेशन मास्टर को अंततः चोले को बिना लगेज ही जाने देना पड़ा और उसने भी बालाजी के चमत्कार को नमस्कार किया । इसके बाद बालाजी को नया चोला चढाया गया । यज्ञ हवन और ब्राह्मण भोज एवं धर्म ग्रन्थों का पाठ किया गया । एक बार फ़िर से नए चोले से एक नई ज्योति दीप्यमान हुई । यह ज्योति सारे विश्व का अंधकार दूर करने में सक्षम है । बालाजी महाराज के अलावा यहांँ श्री प्रेतराज सरकार और श्री कोतवाल कप्तान ( भैरव ) की मूर्तियांँ भी हैं । प्रेतराज सरकार जहां द्ण्डाधिकारी के पद पर आसीन हैं वहीं भैरव जी कोतवाल के पद पर । यहां आने पर ही सामान्यजन को ज्ञात होता है कि भूत प्रेतादि किस प्रकार मनुष्य को कष्ट पहुंँचाते हैं और किस तरह सहज ही उन्हें कष्ट बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है । दुखी कष्टग्रस्त व्यक्ति को मंदिर पहुँचकर तीनों देवगणों को प्रसाद चढाना पड़ता है । बालाजी को लड्डू प्रेतराज सरकार को चावल और कोतवाल कप्तान (भैरव) को उड़द का प्रसाद चढाया जाता है । इस प्रसाद में से दो लड्डू रोगी को खिलाए जाते हैं और शेष प्रसाद पशु पक्षियों को डाल दिया जाता है । ऐसा कहा जाता है कि पशु पक्षियों के रूप में देवताओं के दूत ही प्रसाद ग्रहण कर रहे होते हैं । प्रसाद हमेशा थाली या दोने में रखकर दिया जाता है। लड्डू खाते ही रोगी व्यक्ति झूमने लगता है और भूत प्रेतादि स्वयं ही उसके शरीर में आकर बड़बड़ाने लगते है । स्वतः ही वह हथकडी और बेड़ियों में जकड़ जाता है । कभी वह अपना सिर धुनता है कभी जमीन पर लोट पोट कर हाहाकार करता है । कभी बालाजी के इशारे पर पेड़ पर उल्टा लटक जाता है । कभी आग जलाकर उसमें कूद जाता है । कभी फाँसी या सूली पर लटक जाता है । मार से तंग आकर भूत प्रेतादि स्वतः ही बालाजी के चरणों में आत्मसमर्पण कर देते हैं अन्यथा समाप्त कर दिये जाते हैं । बालाजी उन्हें अपना दूत बना लेते हैं। संकट टल जाने पर बालाजी की ओर से एक दूत मिलता है जोकि रोग मुक्त व्यक्ति को भावी घटनाओं के प्रति सचेत करता रहता है। बालाजी महाराज के मन्दिर में प्रातः और सायं लगभग चार चार घंटे पूजा होती है । पूजा में भजन आरतियों और चालीसों का गायन होता है। इस समय भक्तगण जहांँ पंक्तिबद्ध हो देवताओं को प्रसाद अर्पित करते हैं वहीं भूत प्रेत से ग्रस्त रोगी चीखते चिल्लाते उलट पलट होते अपना दण्ड भुगतते हैं । बालाजी मंदिर में प्रेतराज सरकार दण्डाधिकारी पद पर आसीन हैं। प्रेतराज सरकार के विग्रह पर भी चोला चढ़ाया जाता है। प्रेतराज सरकार को दुष्ट आत्माओं को दण्ड देने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है । भक्ति-भाव से उनकी आरती, चालीसा, कीर्तन, भजन आदि किए जाते हैं । बालाजी के सहायक देवता के रूप में ही प्रेतराज सरकार की आराधना की जाती है। पृथक रूप से उनकी आराधना - उपासना कहीं नहीं की जाती, न ही उनका कहीं कोई मंदिर है। वेद, पुराण, धर्म ग्रन्थ आदि में कहीं भी प्रेतराज सरकार का उल्लेख नहीं मिलता। प्रेतराज श्रद्धा और भावना के देवता हैं। कुछ लोग बालाजी का नाम सुनते ही चाैंक पड़ते हैं। उनका मानना है कि भूत-प्रेतादि बाधाओं से ग्रस्त व्यक्ति को ही वहाँ जाना चाहिए। ऐसा सही नहीं है। कोई भी - जो बालाजी के प्रति भक्ति-भाव रखने वाला है, इन तीनों देवों की आराधना कर सकता है। अनेक भक्त तो देश-विदेश से बालाजी के दरबार में मात्र प्रसाद चढ़ाने नियमित रूप से आते हैं।किसी ने सच ही कहा है—"नास्तिक भी आस्तिक बन जाते हैं, मेंहदीपुर दरबार में ।"प्रेतराज सरकार को पके चावल का भोग लगाया जाता है, किन्तु भक्तजन प्रायः तीनों देवताओं को बूंदी के लड्डुओं का ही भोग लगाते हैं और प्रेम-श्रद्धा से चढ़ा हुआ प्रसाद बाबा सहर्ष स्वीकार भी करते हैं।कोतवाल कप्तान श्री भैरव देव भगवान शिव के अवतार हैं और उनकी ही तरह भक्तों की थोड़ी सी पूजा-अर्चना से ही प्रसन्न भी हो जाते हैं । भैरव महाराज चतुर्भुजी हैं। उनके हाथों में त्रिशूल, डमरू, खप्पर तथा प्रजापति ब्रह्मा का पाँचवाँ कटा शीश रहता है । वे कमर में बाघाम्बर नहीं, लाल वस्त्र धारण करते हैं। वे भस्म लपेटते हैं । उनकी मूर्तियों पर चमेली के सुगंध युक्त तिल के तेल में सिन्दूर घोलकर चोला चढ़ाया जाता है । शास्त्र और लोककथाओं में भैरव देव के अनेक रूपों का वर्णन है, जिनमें एक दर्जन रूप प्रामाणिक हैं। श्री बाल भैरव और श्री बटुक भैरव, भैरव देव के बाल रूप हैं। भक्तजन प्रायः भैरव देव के इन्हीं रूपों की आराधना करते हैं । भैरव देव बालाजी महाराज की सेना के कोतवाल हैं। इन्हें कोतवाल कप्तान भी कहा जाता है। बालाजी मन्दिर में आपके भजन, कीर्तन, आरती और चालीसा श्रद्धा से गाए जाते हैं । प्रसाद के रूप में आपको उड़द की दाल के बड़े और खीर का भोग लगाया जाता है। किन्तु भक्तजन बूंदी के लड्डू भी चढ़ा दिया करते हैं ।सामान्य साधक भी बालाजी की सेवा-उपासना कर भूत-प्रेतादि उतारने में समर्थ हो जाते हैं। इस कार्य में बालाजी उसकी सहायता करते हैं। वे अपने उपासक को एक दूत देते हैं, जो नित्य प्रति उसके साथ रहता है।कलियुग में बालाजी ही एकमात्र ऐसे देवता हैं , जो अपने भक्त को सहज ही अष्टसिद्धि, नवनिधि तदुपरान्त मोक्ष प्रदान कर सकते हैं।The complete story of the sacred and wondrous Mehndipur Balajimaharaja !!!!! By socialist Vanita Kasani Punjab, Balaji has a very famous and famous temple in Mehendipur town located on the border line of Sawai Madhopur and Jaipur in Rajasthan which is known as "Shri Mehendipur Balaji Temple". Bhoota Pratardi keeps a wave of those who come here for the prevention of upper obstacles. Tantra Mantri People with upper powers also return here healthy without medicine and Tantra Mantra. About one thousand patients and their relatives from all over India are camping here regularly. The temple of Balaji is situated between two hills at a place called Mehndipur, hence they are also called "Losers Baba Ji". The idol of Bajrang Bali situated in this temple is not made by any artist, but it is self-proclaimed. This idol also serves as the back wall of the temple as a part of the mountain. The rest of the temple has been constructed considering this idol as the head. There is a very subtle hole on the left side of the chest of this idol from which the stream of holy water is continuously flowing. This water keeps collecting in a pool situated under the feet of Balaji, which the devotees take with them in the form of Charanamrita. This statue is about 1000 years old, but the temple was built in this century. During the Muslim rule, some emperors tried to destroy this idol, but they failed. The deeper the root of the idol became, the deeper he dug it. He had to give up this mischief after losing his tiredness. During the British rule in 1910, Balaji automatically renounced his hundreds of years old Chola. The devotees took this Chola to the nearby Mandavar railway station, from where they had to go to the Chola to flow into the Ganges. The British Station Master stopped the Chola from being taken free and weighed it, but the miraculous Chola would sometimes become more full of heart and sometimes lose two minds. Confused, the station master eventually had to let the Chola go unchallenged and he too saluted Balaji's miracle. After this Balaji was offered a new Chola. Yagya Havan and Brahmin Bhoj and Dharma texts were recited. Once again, a new flame lit a new flame. This light is capable of dispelling the darkness of the whole world. Apart from Balaji Maharaj, there are statues of Shri Phantraj Sarkar and Shri Kotwal Kaptan (Bhairav) here. While the Phantaraj Sarkar occupies the post of magistrate, Bhairav ji holds the post of Kotwal. It is only after coming here that the common man knows how the ghosts are causing trouble to human beings and how easily they get rid of the troubles. The grieving person has to reach the temple and offer offerings to the three deities. Balaji is offered rice to Laddu Phantaraj Sarkar and Urad's Prasad to the Kotwal Captain (Bhairav). Out of this prasad, two laddus are fed to the patient and the remaining prasad is put to animal birds. It is said that in the form of birds and animals, only the messengers of the gods are receiving the offerings. Prasad is always offered by placing it in a plate or two. As soon as the laddus are eaten, the patient starts to move and the ghost begins to mutter on his own body. He automatically gets caught in handcuffs and fetters. Sometimes he tilts his head, sometimes he shouts by rolling on the ground. Sometimes at the behest of Balaji, he hangs upside down on the tree. Sometimes a fire burns and jumps into it. Sometimes it hangs on a gallows or a cross. Being fed up with the killings, the ghosts are surrendered automatically at the feet of Balaji, otherwise they are eliminated. Balaji makes them his messengers. After the crisis is over, a messenger is found from Balaji, who keeps the disease-free person alert for future events. Balaji Maharaj's temple is worshiped every four hours in the morning and evening. The puja consists of singing bhajan aartis and chalis. At this time, devotees offer offerings to the deities wherever they are lined up, while ghosts suffering from ghosts shout their punishments by shouting back and forth. In the Balaji temple, the phantom government holds the post of magistrate. Chola is also offered on the Deity of the Phantaraj Sarkar. The Phantaraja Sarkar is worshiped as the God who punishes evil spirits. Their aarti, chalisa, kirtan, bhajan etc. are done with devotion. The Phantaraj Sarkar is worshiped as the assistant deity of Balaji. They are not worshiped separately, nor do they have any temple. There is no mention of Phantaraj Sarkar anywhere in Vedas, Puranas, Religions etc. Phantaraj is the god of reverence and emotion. Some people get shocked as soon as they hear Balaji's name. They believe that only the person suffering from ghosts and obstacles should go there. This is not true. Anyone - who has a devotion towards Balaji, can worship these three gods. Many devotees come regularly from the country and abroad to Balaji's court only to make offerings. Someone has told the truth - "Atheists also become believers, in the Mehndipur court." The Bhootaraj Sarkar is offered cooked rice, but the devotees often offer Bundi laddus to the three deities and even accept Prasad Baba gladly. Kotwal Captain Sri Bhairav Dev is an incarnation of Lord Shiva and like him, he gets pleased with a little worship of devotees. Bhairav Maharaj is Chaturbhuji. In his hands is the fifth truncated head of Trishul, Damru, Khappar and Prajapati Brahma. They wear red clothes at the waist, not Baghambar. They wrap ashes. His idols are smeared with sesame oil containing jasmine aroma and offered chola. The scriptures and folklore describe many forms of Bhairav Dev, of which a dozen are authentic. Sri Bal Bhairav and Shri Batuk Bhairav are the child forms of Bhairava Dev. Devotees often worship these forms of Bhairav Dev. Bhairav Dev is the Kotwal of Balaji Maharaj's army. He is also known as the Kotwal captain. In the Balaji temple your bhajans, kirtans, aarti and chalisa are sung with reverence. In the form of prasad, you are offered urad dal ki kheer and kheer. But devotees also offer Bundi ladoos. Even ordinary seekers are able to remove the ghosts by worshiping Balaji. Balaji assists him in this task. He gives an angel to his worshiper, who stays with him every day. In Kali Yuga, Balaji is the only deity who can easily grant Ashtasiddhi, Navnidhi and then salvation to his devotee.,
पवित्र और चमत्कारिक मेहंदीपुर बालाजीमहराज की सम्पूर्ण कथा!!!!!
By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब,
राजस्थान के सवाई माधोपुर और जयपुर की सीमा रेखा पर स्थित मेंहदीपुर कस्बे में बालाजी का एक अतिप्रसिद्ध तथा प्रख्यात मन्दिर है जिसे "श्री मेंहदीपुर बालाजी मन्दिर" के नाम से जाना जाता है।
भूत प्रेतादि ऊपरी बाधाओं के निवारणार्थ यहांँ आने वालों का ताँंता लगा रहता है। तंत्र मंत्रादि ऊपरी शक्तियों से ग्रसित व्यक्ति भी यहांँ पर बिना दवा और तंत्र मंत्र के स्वस्थ होकर लौटते हैं । सम्पूर्ण भारत से आने वाले लगभग एक हजार रोगी और उनके स्वजन यहाँं नित्य ही डेरा डाले रहते हैं ।
बालाजी का मन्दिर मेंहदीपुर नामक स्थान पर दो पहाड़ियों के बीच स्थित है, इसलिए इन्हें "घाटे वाले बाबा जी" भी कहा जाता है । इस मन्दिर में स्थित बजरंग बली की बालरूप मूर्ति किसी कलाकार ने नहीं बनाई, बल्कि यह स्वयंभू है । यह मूर्ति पहाड़ के अखण्ड भाग के रूप में मन्दिर की पिछली दीवार का कार्य भी करती है ।
इस मूर्ति को प्रधान मानते हुए बाकी मन्दिर का निर्माण कराया गया है । इस मूर्ति के सीने के बाईं तरफ़ एक अत्यन्त सूक्ष्म छिद्र है जिससे पवित्र जल की धारा निरंतर बह रही है।
यह जल बालाजी के चरणों तले स्थित एक कुण्ड में एकत्रित होता रहता है जिसे भक्तजन चरणामृत के रूप में अपने साथ ले जाते हैं । यह मूर्ति लगभग 1000 वर्ष प्राचीन है किन्तु मन्दिर का निर्माण इसी सदी में कराया गया है । मुस्लिम शासनकाल में कुछ बादशाहों ने इस मूर्ति को नष्ट करने की कुचेष्टा की, लेकिन वे असफ़ल रहे ।
वे इसे जितना खुदवाते गए मूर्ति की जड़ उतनी ही गहरी होती चली गई । थक हार कर उन्हें अपना यह कुप्रयास छोड़ना पड़ा । ब्रिटिश शासन के दौरान सन 1910 में बालाजी ने अपना सैकड़ों वर्ष पुराना चोला स्वतः ही त्याग दिया । भक्तजन इस चोले को लेकर समीपवर्ती मंडावर रेलवे स्टेशन पहुंँचे, जहांँ से उन्हें चोले को गंगा में प्रवाहित करने जाना था ।
ब्रिटिश स्टेशन मास्टर ने चोले को निःशुल्क ले जाने से रोका और उसका वजन करने लगा, लेकिन चमत्कारी चोला कभी मन भर ज्यादा हो जाता और कभी दो मन कम हो जाता । असमंजस में पड़े स्टेशन मास्टर को अंततः चोले को बिना लगेज ही जाने देना पड़ा और उसने भी बालाजी के चमत्कार को नमस्कार किया ।
इसके बाद बालाजी को नया चोला चढाया गया । यज्ञ हवन और ब्राह्मण भोज एवं धर्म ग्रन्थों का पाठ किया गया । एक बार फ़िर से नए चोले से एक नई ज्योति दीप्यमान हुई । यह ज्योति सारे विश्व का अंधकार दूर करने में सक्षम है । बालाजी महाराज के अलावा यहांँ श्री प्रेतराज सरकार और श्री कोतवाल कप्तान ( भैरव ) की मूर्तियांँ भी हैं ।
प्रेतराज सरकार जहां द्ण्डाधिकारी के पद पर आसीन हैं वहीं भैरव जी कोतवाल के पद पर । यहां आने पर ही सामान्यजन को ज्ञात होता है कि भूत प्रेतादि किस प्रकार मनुष्य को कष्ट पहुंँचाते हैं और किस तरह सहज ही उन्हें कष्ट बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है । दुखी कष्टग्रस्त व्यक्ति को मंदिर पहुँचकर तीनों देवगणों को प्रसाद चढाना पड़ता है ।
बालाजी को लड्डू प्रेतराज सरकार को चावल और कोतवाल कप्तान (भैरव) को उड़द का प्रसाद चढाया जाता है । इस प्रसाद में से दो लड्डू रोगी को खिलाए जाते हैं और शेष प्रसाद पशु पक्षियों को डाल दिया जाता है । ऐसा कहा जाता है कि पशु पक्षियों के रूप में देवताओं के दूत ही प्रसाद ग्रहण कर रहे होते हैं । प्रसाद हमेशा थाली या दोने में रखकर दिया जाता है।
लड्डू खाते ही रोगी व्यक्ति झूमने लगता है और भूत प्रेतादि स्वयं ही उसके शरीर में आकर बड़बड़ाने लगते है । स्वतः ही वह हथकडी और बेड़ियों में जकड़ जाता है । कभी वह अपना सिर धुनता है कभी जमीन पर लोट पोट कर हाहाकार करता है । कभी बालाजी के इशारे पर पेड़ पर उल्टा लटक जाता है । कभी आग जलाकर उसमें कूद जाता है ।
कभी फाँसी या सूली पर लटक जाता है । मार से तंग आकर भूत प्रेतादि स्वतः ही बालाजी के चरणों में आत्मसमर्पण कर देते हैं अन्यथा समाप्त कर दिये जाते हैं । बालाजी उन्हें अपना दूत बना लेते हैं। संकट टल जाने पर बालाजी की ओर से एक दूत मिलता है जोकि रोग मुक्त व्यक्ति को भावी घटनाओं के प्रति सचेत करता रहता है।
बालाजी महाराज के मन्दिर में प्रातः और सायं लगभग चार चार घंटे पूजा होती है । पूजा में भजन आरतियों और चालीसों का गायन होता है। इस समय भक्तगण जहांँ पंक्तिबद्ध हो देवताओं को प्रसाद अर्पित करते हैं वहीं भूत प्रेत से ग्रस्त रोगी चीखते चिल्लाते उलट पलट होते अपना दण्ड भुगतते हैं ।
बालाजी मंदिर में प्रेतराज सरकार दण्डाधिकारी पद पर आसीन हैं। प्रेतराज सरकार के विग्रह पर भी चोला चढ़ाया जाता है। प्रेतराज सरकार को दुष्ट आत्माओं को दण्ड देने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है ।
भक्ति-भाव से उनकी आरती, चालीसा, कीर्तन, भजन आदि किए जाते हैं । बालाजी के सहायक देवता के रूप में ही प्रेतराज सरकार की आराधना की जाती है।
पृथक रूप से उनकी आराधना - उपासना कहीं नहीं की जाती, न ही उनका कहीं कोई मंदिर है। वेद, पुराण, धर्म ग्रन्थ आदि में कहीं भी प्रेतराज सरकार का उल्लेख नहीं मिलता। प्रेतराज श्रद्धा और भावना के देवता हैं।
कुछ लोग बालाजी का नाम सुनते ही चाैंक पड़ते हैं। उनका मानना है कि भूत-प्रेतादि बाधाओं से ग्रस्त व्यक्ति को ही वहाँ जाना चाहिए। ऐसा सही नहीं है। कोई भी - जो बालाजी के प्रति भक्ति-भाव रखने वाला है, इन तीनों देवों की आराधना कर सकता है। अनेक भक्त तो देश-विदेश से बालाजी के दरबार में मात्र प्रसाद चढ़ाने नियमित रूप से आते हैं।
किसी ने सच ही कहा है—"नास्तिक भी आस्तिक बन जाते हैं, मेंहदीपुर दरबार में ।"
प्रेतराज सरकार को पके चावल का भोग लगाया जाता है, किन्तु भक्तजन प्रायः तीनों देवताओं को बूंदी के लड्डुओं का ही भोग लगाते हैं और प्रेम-श्रद्धा से चढ़ा हुआ प्रसाद बाबा सहर्ष स्वीकार भी करते हैं।
कोतवाल कप्तान श्री भैरव देव भगवान शिव के अवतार हैं और उनकी ही तरह भक्तों की थोड़ी सी पूजा-अर्चना से ही प्रसन्न भी हो जाते हैं । भैरव महाराज चतुर्भुजी हैं। उनके हाथों में त्रिशूल, डमरू, खप्पर तथा प्रजापति ब्रह्मा का पाँचवाँ कटा शीश रहता है । वे कमर में बाघाम्बर नहीं, लाल वस्त्र धारण करते हैं। वे भस्म लपेटते हैं । उनकी मूर्तियों पर चमेली के सुगंध युक्त तिल के तेल में सिन्दूर घोलकर चोला चढ़ाया जाता है ।
शास्त्र और लोककथाओं में भैरव देव के अनेक रूपों का वर्णन है, जिनमें एक दर्जन रूप प्रामाणिक हैं। श्री बाल भैरव और श्री बटुक भैरव, भैरव देव के बाल रूप हैं। भक्तजन प्रायः भैरव देव के इन्हीं रूपों की आराधना करते हैं । भैरव देव बालाजी महाराज की सेना के कोतवाल हैं।
इन्हें कोतवाल कप्तान भी कहा जाता है। बालाजी मन्दिर में आपके भजन, कीर्तन, आरती और चालीसा श्रद्धा से गाए जाते हैं । प्रसाद के रूप में आपको उड़द की दाल के बड़े और खीर का भोग लगाया जाता है। किन्तु भक्तजन बूंदी के लड्डू भी चढ़ा दिया करते हैं ।
सामान्य साधक भी बालाजी की सेवा-उपासना कर भूत-प्रेतादि उतारने में समर्थ हो जाते हैं। इस कार्य में बालाजी उसकी सहायता करते हैं। वे अपने उपासक को एक दूत देते हैं, जो नित्य प्रति उसके साथ रहता है।
कलियुग में बालाजी ही एकमात्र ऐसे देवता हैं , जो अपने भक्त को सहज ही अष्टसिद्धि, नवनिधि तदुपरान्त मोक्ष प्रदान कर सकते हैं।
The complete story of the sacred and wondrous Mehndipur Balajimaharaja !!!!!
By socialist Vanita Kasani Punjab,
Balaji has a very famous and famous temple in Mehendipur town located on the border line of Sawai Madhopur and Jaipur in Rajasthan which is known as "Shri Mehendipur Balaji Temple".
Bhoota Pratardi keeps a wave of those who come here for the prevention of upper obstacles. Tantra Mantri People with upper powers also return here healthy without medicine and Tantra Mantra. About one thousand patients and their relatives from all over India are camping here regularly.
The temple of Balaji is situated between two hills at a place called Mehndipur, hence they are also called "Losers Baba Ji". The idol of Bajrang Bali situated in this temple is not made by any artist, but it is self-proclaimed. This idol also serves as the back wall of the temple as a part of the mountain.
The rest of the temple has been constructed considering this idol as the head. There is a very subtle hole on the left side of the chest of this idol from which the stream of holy water is continuously flowing.
This water keeps collecting in a pool situated under the feet of Balaji, which the devotees take with them in the form of Charanamrita. This statue is about 1000 years old, but the temple was built in this century. During the Muslim rule, some emperors tried to destroy this idol, but they failed.
The deeper the root of the idol became, the deeper he dug it. He had to give up this mischief after losing his tiredness. During the British rule in 1910, Balaji automatically renounced his hundreds of years old Chola. The devotees took this Chola to the nearby Mandavar railway station, from where they had to go to the Chola to flow into the Ganges.
The British Station Master stopped the Chola from being taken free and weighed it, but the miraculous Chola would sometimes become more full of heart and sometimes lose two minds. Confused, the station master eventually had to let the Chola go unchallenged and he too saluted Balaji's miracle.
After this Balaji was offered a new Chola. Yagya Havan and Brahmin Bhoj and Dharma texts were recited. Once again, a new flame lit a new flame. This light is capable of dispelling the darkness of the whole world. Apart from Balaji Maharaj, there are statues of Shri Phantraj Sarkar and Shri Kotwal Kaptan (Bhairav) here.
While the Phantaraj Sarkar occupies the post of magistrate, Bhairav ji holds the post of Kotwal. It is only after coming here that the common man knows how the ghosts are causing trouble to human beings and how easily they get rid of the troubles. The grieving person has to reach the temple and offer offerings to the three deities.
Balaji is offered rice to Laddu Phantaraj Sarkar and Urad's Prasad to the Kotwal Captain (Bhairav). Out of this prasad, two laddus are fed to the patient and the remaining prasad is put to animal birds. It is said that in the form of birds and animals, only the messengers of the gods are receiving the offerings. Prasad is always offered by placing it in a plate or two.
As soon as the laddus are eaten, the patient starts to move and the ghost begins to mutter on his own body. He automatically gets caught in handcuffs and fetters. Sometimes he tilts his head, sometimes he shouts by rolling on the ground. Sometimes at the behest of Balaji, he hangs upside down on the tree. Sometimes a fire burns and jumps into it.
Sometimes it hangs on a gallows or a cross. Being fed up with the killings, the ghosts are surrendered automatically at the feet of Balaji, otherwise they are eliminated. Balaji makes them his messengers. After the crisis is over, a messenger is found from Balaji, who keeps the disease-free person alert for future events.
Balaji Maharaj's temple is worshiped every four hours in the morning and evening. The puja consists of singing bhajan aartis and chalis. At this time, devotees offer offerings to the deities wherever they are lined up, while ghosts suffering from ghosts shout their punishments by shouting back and forth.
In the Balaji temple, the phantom government holds the post of magistrate. Chola is also offered on the Deity of the Phantaraj Sarkar. The Phantaraja Sarkar is worshiped as the God who punishes evil spirits.
Their aarti, chalisa, kirtan, bhajan etc. are done with devotion. The Phantaraj Sarkar is worshiped as the assistant deity of Balaji.
They are not worshiped separately, nor do they have any temple. There is no mention of Phantaraj Sarkar anywhere in Vedas, Puranas, Religions etc. Phantaraj is the god of reverence and emotion.
Some people get shocked as soon as they hear Balaji's name. They believe that only the person suffering from ghosts and obstacles should go there. This is not true. Anyone - who has a devotion towards Balaji, can worship these three gods. Many devotees come regularly from the country and abroad to Balaji's court only to make offerings.
Someone has told the truth - "Atheists also become believers, in the Mehndipur court."
The Bhootaraj Sarkar is offered cooked rice, but the devotees often offer Bundi laddus to the three deities and even accept Prasad Baba gladly.
Kotwal Captain Sri Bhairav Dev is an incarnation of Lord Shiva and like him, he gets pleased with a little worship of devotees. Bhairav Maharaj is Chaturbhuji. In his hands is the fifth truncated head of Trishul, Damru, Khappar and Prajapati Brahma. They wear red clothes at the waist, not Baghambar. They wrap ashes. His idols are smeared with sesame oil containing jasmine aroma and offered chola.
The scriptures and folklore describe many forms of Bhairav Dev, of which a dozen are authentic. Sri Bal Bhairav and Shri Batuk Bhairav are the child forms of Bhairava Dev. Devotees often worship these forms of Bhairav Dev. Bhairav Dev is the Kotwal of Balaji Maharaj's army.
He is also known as the Kotwal captain. In the Balaji temple your bhajans, kirtans, aarti and chalisa are sung with reverence. In the form of prasad, you are offered urad dal ki kheer and kheer. But devotees also offer Bundi ladoos.
Even ordinary seekers are able to remove the ghosts by worshiping Balaji. Balaji assists him in this task. He gives an angel to his worshiper, who stays with him every day.
In Kali Yuga, Balaji is the only deity who can easily grant Ashtasiddhi, Navnidhi and then salvation to his devotee.
टिप्पणियाँ