Guruwar ke Upay: आज साल 2021 के फरवरी महीने का पहला सोमवार है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब हिंदू धर्म में हर दिन का अपना खास महत्व है और यह किसी न किसी भगवान से जुड़ा है। गुरुवार को बृहस्पतिवार भी कहा जाता है। गुरु (Guru) एक महत्वपूर्ण ग्रह है। बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है। धर्मिक ग्रंथों में बृहस्पति देव (Brihaspati Dev) की आराधना के कई तरीकों बताए गए हैं। जिन्हें करने से आपकी कुंडली का बृहस्पति (Brihaspati) मजबूत होगा और आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।धार्मिक मान्यता के मुताबिक गुरुवार को विष्णु भगवान का दिन माना जाता है। इस दिनभगवान विष्णु की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है।भगवान विष्णु को जगत का पालन हार भी कहा जाता है। विष्णु भगवान के आशीर्वाद से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। भाग्य साथ नहीं दे रहा है या कोई भी समस्या चल रही है तो गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सक ती है।हिंदू शास्त्रों में बृहस्पतिवार को धन और समृद्धि के लिए खासतौर पर माना जाता है। भगवान विष्णु की आराधना के लिए बृहस्पतिवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है। मान्यता के मुताबिक गुरुवार को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से मनुष्य का जीवन सुखों से भर जाता है। गुरुवार को लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती है और पति-पत्नी के बीच कभी दूरियां नहीं आतीं। साथ ही धन में भी वृद्धि होती है।जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं जिनका हम चाहते हुए भी हल नहीं निकल पाते है। कुछ समस्याएं जैसे कड़ी मेहनत करने पर भी हमें उसका फल नहीं मिलता। सही जीवनसाथी की तलाश खत्म नहीं होती। घरेलू समस्याएं, मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार को पूजा करने से सुख शांति मिलती है। इतना ही नही अगर कुंडली में अगर गुरु खराब है तो मनुष्य अपने जीवन में कभी भी तरक्की नही कर सकता। गुरु को धन, वैवाहिक जीवन और संतान का कारक भी माना जाता है।गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करना बहुत शुभ माना गया है। ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है, जिससे आरोग्य और सुख की वृद्धि होती है। साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है। अगर आप इनका दान नहीं कर पाते हैं तो कोई बात नहीं इन्हें तिलक के रूप में लगाने से भी लाभ मिलता है इस दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या की नहीं होगी।तो चलिए जानते हैं गुरुवार के इन उपायों के बारे में.गुरुवार के उपाय (Guruwar ke Upay)- ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान करें।- स्नान के समय 'ॐ बृ बृहस्पते नमः' का जाप भी करें।- गुरु के भी प्रकार के दोष को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें।- इसके साथ ही साथ नहाते वक्त 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप जरूर जाप करें।- गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है और अगर आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती।- स्नान के बाद पीले रंग को वस्त्र धारण करें।- स्नान के बाद भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) की प्रतिमा व चित्र का सामने घी का दीया जलाएं।- भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी का एक छोटा सा पत्ता अर्पित करें।- अपने माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक धारण करें।- मान्यता के मुताबिक भगवान बृहस्पति (Bhagwan Brihaspati) को पीले रंग की चीजें बहुत पसंद हैं। इसलिए इस दिन ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल आदि दान करें।- इस दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़ को घर के मुख्य द्वार पर रखें।- इस दिन को धार्मिक महत्व के लिहाज भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। घर में धन की बरक्कत के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन पीले रंग की चीजों को विशेष महत्व दिया जाता है।- गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न हीं किसी से उधार लें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।- अगर आप गुरुवार का व्रत रखते हैं तो, इस दिन सत्यनारायण की व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़े।बृहस्पति के दिन इन मंत्रों का करें जाप,धन-संपदा और वैभव में होगी बरकतॐ बृं बृहस्पतये नम:।ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।ॐ गुं गुरवे नम:।Guruwar ke Upay: Today is the first Monday of February of the year 2021. By philanthropist Vanita Kasani, every day has its own special significance in Punjab Hinduism and it is associated with some God. Thursday is also called Thursday. Guru is an important planet. Brihaspati is also called the Guru of the Gods. Many ways of worshiping Brihaspati Dev have been described in religious texts. By doing this, Brihaspati will strengthen your horoscope and all your bad works will be done. According to religious beliefs, Thursday is considered the day of Lord Vishnu. Lord Vishnu is specially worshiped on this day. Lord Vishnu is also called the necklace of the world. With the blessings of Vishnu God gets rid of all kinds of troubles. If luck is not supporting you or any problem is going on, then by taking some easy measures on Thursday, your luck can be changed. In the Hindu scriptures, Thursday is considered especially for wealth and prosperity. Thursday is considered best for worshiping Lord Vishnu. According to the belief, by worshiping Lord Vishnu on Thursday, a person's life is filled with happiness. Worshiping both Lakshmi and Narayan on Thursday together brings happiness in life and there is no distance between husband and wife. There is also an increase in wealth. There are many kinds of problems in life, which we cannot solve even if we want to. There are some problems like we do not get the result even after working hard. The search for the right partner is not over. Worshiping on Thursday to get rid of problems such as domestic problems, mental stress, brings peace and happiness. Not only this, if the guru is bad in the horoscope then man can never progress in his life. Guru is also considered to be a factor of wealth, marital life and children. Donating saffron, yellow sandalwood or turmeric on Thursday is considered very auspicious. By doing this, the Guru becomes strong, which leads to the growth of health and happiness. At the same time there is a residence of happiness and peace in the house. If you are not able to donate them, then it does not matter if you apply them in the form of tilak, if you do some remedies on this day, then you will not have any problem in life. So let's know about these measures on Thursday. Thursday measures (Guruwar ke Upay) - Get up and take bath in Brahma Muhurta. - At the time of bath also chant 'Om Brihaspate Namah'. To remove any type of defect of Guru, you should take a pinch of turmeric in bath water and bathe on Thursday. Also, while chanting, chant the mantra 'Om Namo Bhagwate Vasudevay'. - Keep a fast on Thursday and offer water in a banana plant and worship it. Doing this resolves the interruptions in the marriage and if you are married, then there is no problem in your marital life. - Wear yellow clothes after bathing. After the bath, light a lamp of ghee in front of the statue and picture of Lord Vishnu (Vishnu Bhagwan). - Offer a small leaf of Tulsi with yellow flowers to Lord Vishnu (Vishnu Bhagwan). - Put turmeric, sandalwood or saffron tilak on your forehead. According to the belief, Lord Jupiter (Bhagwan Brihaspati) likes yellow things a lot. Therefore, on this day, donate yellow things like gram lentils, fruits etc. to Brahmins. On this day keep gram lentils and a little jaggery at the main entrance of the house. - This day is also considered very important in terms of religious importance. Thursday is considered to be the most auspicious for the destruction of wealth in the house. Yellow colored things are given special importance on this day. - Do not lend to anyone on Thursday nor borrow from anyone. If you do this then the position of the guru in your horoscope may worsen and you may face financial crisis. - If you keep a fast on Thursday, then definitely listen or read the story of Satyanarayana on this day. Chant these mantras on the day of Jupiter, there will be blessings in wealth and wealth. ॐ Bri Brihaspataye Nam:. ॐ Klein Brihaspataye Nam:. ां Grand Green Gruns: Gurve Nam:. Om and Shri Brihaspataye Namah. ॐ Gum Gurve Nam:.,
Guruwar ke Upay: आज साल 2021 के फरवरी महीने का पहला सोमवार है। By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब हिंदू धर्म में हर दिन का अपना खास महत्व है और यह किसी न किसी भगवान से जुड़ा है। गुरुवार को बृहस्पतिवार भी कहा जाता है। गुरु (Guru) एक महत्वपूर्ण ग्रह है। बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है। धर्मिक ग्रंथों में बृहस्पति देव (Brihaspati Dev) की आराधना के कई तरीकों बताए गए हैं। जिन्हें करने से आपकी कुंडली का बृहस्पति (Brihaspati) मजबूत होगा और आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।
धार्मिक मान्यता के मुताबिक गुरुवार को विष्णु भगवान का दिन माना जाता है। इस दिनभगवान विष्णु की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है।भगवान विष्णु को जगत का पालन हार भी कहा जाता है। विष्णु भगवान के आशीर्वाद से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। भाग्य साथ नहीं दे रहा है या कोई भी समस्या चल रही है तो गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सक ती है।
हिंदू शास्त्रों में बृहस्पतिवार को धन और समृद्धि के लिए खासतौर पर माना जाता है। भगवान विष्णु की आराधना के लिए बृहस्पतिवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है। मान्यता के मुताबिक गुरुवार को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से मनुष्य का जीवन सुखों से भर जाता है। गुरुवार को लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती है और पति-पत्नी के बीच कभी दूरियां नहीं आतीं। साथ ही धन में भी वृद्धि होती है।
जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं जिनका हम चाहते हुए भी हल नहीं निकल पाते है। कुछ समस्याएं जैसे कड़ी मेहनत करने पर भी हमें उसका फल नहीं मिलता। सही जीवनसाथी की तलाश खत्म नहीं होती। घरेलू समस्याएं, मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार को पूजा करने से सुख शांति मिलती है। इतना ही नही अगर कुंडली में अगर गुरु खराब है तो मनुष्य अपने जीवन में कभी भी तरक्की नही कर सकता। गुरु को धन, वैवाहिक जीवन और संतान का कारक भी माना जाता है।
गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करना बहुत शुभ माना गया है। ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है, जिससे आरोग्य और सुख की वृद्धि होती है। साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है। अगर आप इनका दान नहीं कर पाते हैं तो कोई बात नहीं इन्हें तिलक के रूप में लगाने से भी लाभ मिलता है इस दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या की नहीं होगी।
तो चलिए जानते हैं गुरुवार के इन उपायों के बारे में.
गुरुवार के उपाय (Guruwar ke Upay)
- ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान करें।
- स्नान के समय 'ॐ बृ बृहस्पते नमः' का जाप भी करें।
- गुरु के भी प्रकार के दोष को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें।
- इसके साथ ही साथ नहाते वक्त 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप जरूर जाप करें।
- गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है और अगर आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती।
- स्नान के बाद पीले रंग को वस्त्र धारण करें।
- स्नान के बाद भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) की प्रतिमा व चित्र का सामने घी का दीया जलाएं।
- भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी का एक छोटा सा पत्ता अर्पित करें।
- अपने माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक धारण करें।
- मान्यता के मुताबिक भगवान बृहस्पति (Bhagwan Brihaspati) को पीले रंग की चीजें बहुत पसंद हैं। इसलिए इस दिन ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल आदि दान करें।
- इस दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़ को घर के मुख्य द्वार पर रखें।
- इस दिन को धार्मिक महत्व के लिहाज भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। घर में धन की बरक्कत के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन पीले रंग की चीजों को विशेष महत्व दिया जाता है।
- गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न हीं किसी से उधार लें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
- अगर आप गुरुवार का व्रत रखते हैं तो, इस दिन सत्यनारायण की व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़े।
बृहस्पति के दिन इन मंत्रों का करें जाप,धन-संपदा और वैभव में होगी बरकत
ॐ बृं बृहस्पतये नम:।
ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।
ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।
ॐ गुं गुरवे नम:।Guruwar ke Upay: Today is the first Monday of February of the year 2021. By philanthropist Vanita Kasani, every day has its own special significance in Punjab Hinduism and it is associated with some God. Thursday is also called Thursday. Guru is an important planet. Brihaspati is also called the Guru of the Gods. Many ways of worshiping Brihaspati Dev have been described in religious texts. By doing this, Brihaspati will strengthen your horoscope and all your bad works will be done.
According to religious beliefs, Thursday is considered the day of Lord Vishnu. Lord Vishnu is specially worshiped on this day. Lord Vishnu is also called the necklace of the world. With the blessings of Vishnu God gets rid of all kinds of troubles. If luck is not supporting you or any problem is going on, then by taking some easy measures on Thursday, your luck can be changed.
In the Hindu scriptures, Thursday is considered especially for wealth and prosperity. Thursday is considered best for worshiping Lord Vishnu. According to the belief, by worshiping Lord Vishnu on Thursday, a person's life is filled with happiness. Worshiping both Lakshmi and Narayan on Thursday together brings happiness in life and there is no distance between husband and wife. There is also an increase in wealth.
There are many kinds of problems in life, which we cannot solve even if we want to. There are some problems like we do not get the result even after working hard. The search for the right partner is not over. Worshiping on Thursday to get rid of problems such as domestic problems, mental stress, brings peace and happiness. Not only this, if the guru is bad in the horoscope then man can never progress in his life. Guru is also considered to be a factor of wealth, marital life and children.
Donating saffron, yellow sandalwood or turmeric on Thursday is considered very auspicious. By doing this, the Guru becomes strong, which leads to the growth of health and happiness. At the same time there is a residence of happiness and peace in the house. If you are not able to donate them, then it does not matter if you apply them in the form of tilak, if you do some remedies on this day, then you will not have any problem in life.
So let's know about these measures on Thursday.
Thursday measures (Guruwar ke Upay)
- Get up and take bath in Brahma Muhurta.
- At the time of bath also chant 'Om Brihaspate Namah'.
To remove any type of defect of Guru, you should take a pinch of turmeric in bath water and bathe on Thursday.
Also, while chanting, chant the mantra 'Om Namo Bhagwate Vasudevay'.
- Keep a fast on Thursday and offer water in a banana plant and worship it. Doing this resolves the interruptions in the marriage and if you are married, then there is no problem in your marital life.
- Wear yellow clothes after bathing.
After the bath, light a lamp of ghee in front of the statue and picture of Lord Vishnu (Vishnu Bhagwan).
- Offer a small leaf of Tulsi with yellow flowers to Lord Vishnu (Vishnu Bhagwan).
- Put turmeric, sandalwood or saffron tilak on your forehead.
According to the belief, Lord Jupiter (Bhagwan Brihaspati) likes yellow things a lot. Therefore, on this day, donate yellow things like gram lentils, fruits etc. to Brahmins.
On this day keep gram lentils and a little jaggery at the main entrance of the house.
- This day is also considered very important in terms of religious importance. Thursday is considered to be the most auspicious for the destruction of wealth in the house. Yellow colored things are given special importance on this day.
- Do not lend to anyone on Thursday nor borrow from anyone. If you do this then the position of the guru in your horoscope may worsen and you may face financial crisis.
- If you keep a fast on Thursday, then definitely listen or read the story of Satyanarayana on this day.
Chant these mantras on the day of Jupiter, there will be blessings in wealth and wealth.
ॐ Bri Brihaspataye Nam:.
ॐ Klein Brihaspataye Nam:.
ां Grand Green Gruns: Gurve Nam:.
Om and Shri Brihaspataye Namah.
टिप्पणियाँ