सृष्टि में भगवान ब्रह्मा की पूजा क्यों नहीं होती? और अगर मैं भगवान ब्रह्मा की पूजा करने लगूं तो क्या होगा?बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती वनिता कासनियां पंजाब हमारे 'हृदय रूपी मन्दिर' में ही विराजमान हैं भगवानयह एक बहुत बड़ा रहस्य है, सृष्टि की रचना करते समय ब्रह्मा ने विद्या की देवी सरस्वती को जन्म दिया, सरस्वती जी के पिता ब्रह्मा जी हैं। मैंने ज्योतिष शास्त्र के अध्ययन में सीखा है कि विचार ही हमारे पतन और विचार ही हमारे उन्नति का कारण बनते हैं, ब्रह्मा जी के सरस्वती से विवाह करने के विचार के कारण ही ब्रह्मा जी श्रापित हुए हैं।श्राप की वजह से ब्रह्मा जी की पूजा नहीं की जाती है लेकिन अगर आप ब्रह्मा जी की पूजा कर लेते हैं तो उसमें कोई नुकसान नहीं है क्योंकि ब्रह्माजी है तो सृष्टि के रचयिता ही है यही सूत्र का मूल स्रोत है। चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।
सृष्टि में भगवान ब्रह्मा की पूजा क्यों नहीं होती? और अगर मैं भगवान ब्रह्मा की पूजा करने लगूं तो क्या होगा?
यह एक बहुत बड़ा रहस्य है, सृष्टि की रचना करते समय ब्रह्मा ने विद्या की देवी सरस्वती को जन्म दिया, सरस्वती जी के पिता ब्रह्मा जी हैं। मैंने ज्योतिष शास्त्र के अध्ययन में सीखा है कि विचार ही हमारे पतन और विचार ही हमारे उन्नति का कारण बनते हैं, ब्रह्मा जी के सरस्वती से विवाह करने के विचार के कारण ही ब्रह्मा जी श्रापित हुए हैं।
श्राप की वजह से ब्रह्मा जी की पूजा नहीं की जाती है लेकिन अगर आप ब्रह्मा जी की पूजा कर लेते हैं तो उसमें कोई नुकसान नहीं है क्योंकि ब्रह्माजी है तो सृष्टि के रचयिता ही है यही सूत्र का मूल स्रोत है। चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।
टिप्पणियाँ