सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

🪴🪔🪴गीता ज्ञान 🪴🪔🪴 विश्व की सर्वाधिक अनुवादित पुस्तक है। By वनिता कासनियां पंजाबगीता ज्ञान का गीता की प्रतियाँ छापने का विश्व रिकॉर्ड है। सबसे प्रिय व प्रचलित ग्रंथों में से एक है भगवद्गीता! आज गीता-जयंती है, मोक्षा एकादशी – मार्ग शीष शुक्ल एकादशी!अनेक गहन लेख, विश्लेषण आज देखने और पढ़ने को मिले। दो वर्ष पहले तक मुझे कुछ नहीं पता था गीता जयंती के बारे में और गीता की बारे में केवल जानकारी थी। कितने योग हैं, प्रत्येक का क्या संदेश है, भीम के शंख का नाम क्या है, ईश्वर को कौन प्रिय है, निष्काम कर्म के सोपान क्या हैं – कुछ नहीं पता था।घर में चार या पाँच गीता, अलग अलग रूपों में होने पर भी, पूरी एक बार भी पढ़ी नहीं थी। अनुवाद तो बाद की बात है, मूल संस्कृत के श्लोक भी गिने-चुने थे जो पता थे या कंठस्थ थे ( बी आर चोपड़ा का धन्यवाद)। जर्मनी, ब्लैक फारेस्ट घूमने गयी थी और वहां के एक छोटे से गाँव जैसी जगह में मुझे एक इस्कॉन के जर्मन व्यक्ति ने भगवद्गीता की अंग्रेजी अनुवाद की प्रति पकड़ाई थी और कहा था कि वह वृंदावन जाने के लिए प्रतीक्षारत है। उस दिन अपने आप को पहली बार गीता न पढ़ी होने के लिए धिक्कारा था।उसके बाद घर आ कर कितनी बार नियम बनाने का प्रयत्न किया कि नित्य एक श्लोक पढ़ने से तो आरम्भ करें पर हुआ ही नहीं। बस एक इंग्लिश अनुवाद वाली और एक गीता प्रेस की छोटी गुटका living room में रखी रहती थीं। उसे पूजा के समय नित्य पढ़ने का प्रयास किया, ‘कॉफ़ी टेबल बुक’ की तरह पढ़ने का प्रयास किया, ऑफिस आते-जाते पढ़ने का नियम बनाने का प्रयास किया पर प्रथम अध्याय के 8-10 श्लोकों से आगे किसी अवस्था में आगे नहीं बढ़ पाई। फिर सोचा पहले अच्छे से संस्कृत का पुनरावर्तन (revision) कर लूँ फिर गति से और सरलता से पढ़ ली जाएगी। पुस्तक से स्वयं पढ़ना आरम्भ किया क्योंकि लगता था दसवीं तक पढ़ी है तो उतना तक पहुँचे आगे की पास की एक वेद शाला में पढ़ लेंगे (पुणे में घर के पास मठ है वहाँ वेद शाला चलती है)। स्कूल वाला पुनरावर्तन भी न हो पाया, वेद शाला तो क्या ही जाते। इन सब में कुछ दो साल निकल गये।पिछले वर्ष मैं गुरकुल में अंतः वासी बनने के बाद से चौथा गेयर लग गया! प्रतिदिन पहले शिक्षा सत्र में बच्चे गीता के दो अध्याय अवश्य पढ़ते हैं और एक संध्या समय। जिस समय मैं आयी तो तीसरा और पंद्रहवाँ प्रातः और पहला अध्याय संध्या समय चल रहा था। इतनी संस्कृत तो पढ़नी आती थी कि क्या लिखा है पढ़ लेते थे और बच्चों के साथ साथ गुरूमाँ से सुनकर उच्चारण की अशुद्धियाँ भी ठीक कर लीं। आते जाते गुरु जी कुछ त्रुटि ठीक कराते रहते थे। एक मास में बच्चों को तो तीनों पाठ कंठस्थ हो गए और मुझे त्रुटि रहित पढ़ने का अभ्यास हो गया। मोबाइल से अधिक गीता कहाँ रखी है इसका ध्यान होता था (सबकी अपनी अपनी प्रति है यहाँ)। अनुभव तो कर लिया पर एक बार किसी अतिथि से गुरुमाँ को कहते सुना तो आभास हुआ की गीता तो गुरुकुल में एक विषय है, नियम से नित्य व पूरी गंभीरता से पढ़ा जाने वाला और जीवन शैली भी।गुरु माँ को 13 वर्ष की आयु से पूरी गीता कंठस्थ है। किसी भी अध्याय से कोई भी श्लोक, उसका कोई भी पद (एक अनुष्टुप छंद श्लोक में चार पद होते हैं) कभी भी पूछ लीजिये। उससे भी अधिक उसका दिनचर्या में कभी भी प्रयोग दृष्टांत के रूप में, कभी बच्चों से उनकी स्मृति परखने के बहाने, जो बच्चों ने याद कर लिया है उसमें से, कुछ भी पूछ लेना – बहुत सहजता से आता है उनके व्यक्तित्व में। उन्हें याद कराने के लिए तरह तरह से श्लोकों को लिखने का ग्रह कार्य मिलता है, जैसे प्रत्येक अध्याय का तीसरा श्लोक लिखो। मैंने भी बच्चों के साथ ऐसा करना आरम्भ कर दिया। फिर कभी शाम को हमने गाँव वाली गीता सुनी। गाँव की गुजराती में सुनाई गीता (कुछ ही श्लोक) सुनकर, उसकी शैली और शब्द चुनाव से हँस हँस के पेट में दर्द हो गया। सच में ROFL, साँस अटकने तक हँसे थे। संजय – हनजड़ेया, धृतराष्ट्र – धरतड़या और कृष्ण – कनहड़िया थे उसमें। ये भी गुरुमाँ ने सुनाया और कुछ महीनों में जैसे जैसे समय मिला उन्होंने गीता के प्रत्येक श्लोक पर एक गुजराती गीत लिखा, बात करते करते लिखती रहती थीं वो! 700 श्लोक हैं गीता में!गुरुजी तो गीता-दर्शन के विशारद हैं। यहाँ उनसे गीता पढ़ने कितने लोग आते हैं, सभी वर्गों से। कई जैन गुरु मुनि आदि भी आते हैं उनसे गीता व दर्शन के विशेष प्रश्नों के लिए। तब मैंने जाना कि कितने लोग कितने स्तर पर गीता को अपने जीवन से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। गीता के लिए क्या-2 करते हैं। अविश्वसनीय सा था।अब गीता नित्य जीवन में है। प्रतिदिन एक अध्याय का सस्वर वाचन करना अत्यंत सहज है अब। कितने वर्तन पूरे हो चुकें हैं एक साल में। बच्चों के साथ बदल बदलकर नित्य के तीन अध्याय पढ़ते हुए; उच्चारण की अशुद्धि सुधारते हुए; कभी शब्दों से, कभी अंतः प्रेरणा से, कभी अनुभव कर, कभी गुरुजी को सुनकर श्लोकों को समझते हुए, कब भगवद्गीता जीवन का एक अभिन्न अंग बन गई है, पता नहीं चला।पहला पड़ावपिछले वर्ष गीता जयंती पर युवाओं (कॉलेज के बच्चों) के लिए आयोजित गीता निबंध प्रतियोगिता के आयोजको में सम्मिलित हुई तो वो भी अविश्वसनीय सा ही था कि एक वर्ष पहले तक गीता जयंती का ही पता नहीं था और अगले वर्ष में गीता निबंध प्रतियोगिता के निबंध जांच रही थी। 800-900 निबंध आये थे और मुझे इंग्लिश के और कुछ हिंदी के निबंध जांचने थे। संस्कृत में केवल एक निबंध आया था। बच्चे अंक तालिका बनाते थे। गुजराती निबंधों की वर्तनी त्रुटि और व्याकरण त्रुटि पर दबे दबे हँसते थे कि कॉलेज के भैया-दीदी इतनी ग़लतियाँ करते हैं। पहली परीक्षा थी मेरी, गुरुजी से मैंने कहा कि मुझे तो गीता का कुछ ज्ञान नहीं है, मैं कैसे जाँच सकूँगी? वे बोले थे- “मुझे पता है आपको सही संदेश ही समझेंगे, गीता को समझने के लिए उसके एक एक श्लोक का ज्ञात होना आवश्यक नहीं है।” तार्किक बुद्धि से सोचें तो ऐसे में मुझे अहंकार आना चाहिए था, पर नहीं आया, कृतज्ञता का भाव आया। ये मेरे लिए विलक्षण अनुभव था। आत्म शुद्धि आरम्भ हो गयी थी, भगवद्गीता के कारण!हर वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित करना गुरुकुल की एक परंपरा सी है। युवा गीता पढ़ें, गीता से जुड़ें इसलिए आयोजित करी जाती है। इसी बहाने हाथ में तो उठाएंगे, कुछ पृष्ठ तो पलटेंगे। 900 में से 10 तो गीता को लेकर जिज्ञासु बनेंगे। निष्काम कर्म का बहुत ही सुंदर प्रत्यक्ष उदाहरण देखा। और बच्चों ने जो लिखा था वो एक अलग ही लघु यात्रा थी, विषय था – ‘अपने अपने जीवन में गीता के कौन से संदेश, उसके किन सिद्धान्तों का पालन उन्हें सफलता दिलाएगा और कैसे’। मेरा उन सब में से प्रिय वाक्य था – “गीता मा तो बद्धू खुल्लु छे!”-गीता में तो सब कुछ खुला है :)। उस किशोरी के कहने का अर्थ था कि सभी रहस्य ईश्वर ने सरलता से उजागर कर दिए हैं गीता में।(बड़े गुरुजी पंडित विश्वनाथ दातार शास्त्री जी ने गुरुजी मेहुलभाई आचार्य को भी गीता निबंध प्रतियोगिता द्वारा ही प्राप्त किया था। उस समय डाक से भेजे गए उनके निबंध को पढ़कर फ़ोन कर बड़े गुरुजी ने गुरुजी के पिताजी से उन्हें लेकर वाराणसी आने को कहा था और उन्हें अपना शिष्य स्वीकार किया था। कोई निवेदन नहीं, कोई एडमिशन की प्रक्रिया नहीं, कोई बैकग्राउंड चेक नहीं, कोई आधुनिक स्कूलों के प्रपंच नहीं! बड़े गुरुजी के बाद मेहुलभाई आचार्य अब गुरुकुल के मुख्य आचार्य हैं, विषय विशारद है। गीता, आयुर्वेद, दर्शन के सभी मुख्य ग्रंथ, उपनिषद आदि उन्हें कंठस्थ हैं और सही समय और अवसर पर उसका उपयोग व उद्धरण बहुत ही सहज है उनके लिए। केवल कंठस्थ ही नहीं, आत्मसात हैं ,उसमें से सब कुछ प्रत्येक बिंदु वह समझा सकते हैं फिर भी बहुत कुछ पढ़ते रहते हैं। गुरुकुल में (दो तीन स्थानों में विभक्त) 30,000 पुस्तकें/ग्रंथ शोध पत्रादि हैं। )दूसरा पड़ावचार महीने पहले, अचेत अम्मा को उनके अंतिम क्षणों में पंद्रहवाँ अध्याय जब पढ़ कर सुना रही थी तो वह सुन रही थीं। ICU में तीन पेशेंट चिंताजनक स्थिति में थे परंतु डॉक्टर ने अंदर रहकर अम्मा को गीता सुनाने की अनुमति दे दी थी। अम्मा के साथ साथ वो तीनों भी पूरी सभानता से सुन रहे थे। सभी नर्सिंग स्टाफ भी काम करते हुये सुन रहा था, दोनों सीनियर डॉक्टर भी। दूसरी बार बिना एक-एक श्लोक का अर्थ जाने अनुभव हुआ कर्मयोगी की परिभाषा का। अम्मा के साथ वाले बेड पर से मुझे निर्निमेष देखती और सुनती एक युवती के आर्त भाव से रहित उसकी विवश स्थिति में श्रवण क्षमता का – जैसे गुडाकेश की रही होगी कदाचित! और अम्मा के जीवन भर के सकाम और निष्काम कर्म का आभास और उसके अंतर का विवेक अपने आप प्रकट हुआ मन में। उस दिन तीन जीवों ने ICU में देह छोड़ा था। अम्मा की स्मृति के साथ एक श्लोक अब अंकित है मानस पटल पर:सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज। अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः।।गीता कंठस्थ अभी भी नहीं है क्योंकि स्मृति की दृढ़ता बहुत क्षीर्ण है, उसका पिछले बीस साल में बहुत ह्रास किया है। जीवन शैली, दूषित भोजन, दवाओं का प्रयोग, रोग, बहुत सारे कारण हैं। श्लोकों का शब्दार्थ से भावार्थ व अंत में निहित अर्थ और उसकी आत्मिक धारणा अभी तक पूरी नहीं है, बल्कि लगता है अभी भी शून्य ही है। किन्तु गीता की पूर्ण अनुपस्थिति से सदैव उपस्थिति में ये स्थानांतरण कैसे हुआ, सच में पता नहीं चला। और यात्रा….जारी है।

🪴🪔🪴गीता ज्ञान 🪴🪔🪴 विश्व की सर्वाधिक अनुवादित पुस्तक है।  By  वनिता कासनियां पंजाब गीता ज्ञान  का गीता की प्रतियाँ छापने का विश्व रिकॉर्ड है। सबसे प्रिय व प्रचलित ग्रंथों में से एक है भगवद्गीता! आज गीता-जयंती है, मोक्षा एकादशी – मार्ग शीष शुक्ल एकादशी! अनेक गहन लेख, विश्लेषण आज देखने और पढ़ने को मिले।  दो वर्ष पहले तक मुझे कुछ नहीं पता था गीता जयंती के बारे में और गीता की बारे में केवल जानकारी थी। कितने योग हैं, प्रत्येक का क्या संदेश है, भीम के शंख का नाम क्या है, ईश्वर को कौन प्रिय है, निष्काम कर्म के सोपान क्या हैं – कुछ नहीं पता था। घर में चार या पाँच गीता, अलग अलग रूपों में होने पर भी, पूरी एक बार भी पढ़ी नहीं थी। अनुवाद तो बाद की बात है, मूल संस्कृत के श्लोक भी गिने-चुने थे जो पता थे या कंठस्थ थे ( बी आर चोपड़ा का धन्यवाद)। जर्मनी, ब्लैक फारेस्ट घूमने गयी थी और वहां के एक छोटे से गाँव जैसी जगह में मुझे एक इस्कॉन के जर्मन व्यक्ति ने भगवद्गीता की अंग्रेजी अनुवाद की प्रति पकड़ाई थी और कहा था कि वह वृंदावन जाने के लिए प्रतीक्षारत है। उस दिन अपने आप...
हाल की पोस्ट

🚩🪴गीता ज्ञान🪴🚩शकुनी का सबसे बड़ा रहस्य जो महाभारत युद्ध का मुख्य कारण बना By वनिता कासनियां पंजाब शकुनीकुछ लोग शकुनी को कौरवो का हित चाहने वाला मानते हैं परन्तु आज आप जानेंगे कि वह शकुनी ही था जिसने दोनों पक्षों को महाभारत के युद्ध में मरने के लिए झोंका था । वो शकुनी था जिसने कुरुवंश के विनाश की सपथ ली थी । वो शकुनी था जिसने पांडवों और कौरवों दोनों के ही साथ विश्वासघात किया । आखिर क्यों रची उसने कुरुवंश को ध्वस्त करने की साजिश और किस तरह दिया उसने अपनी साजिश को अंजाम । सारा कुछ आपको बताऊंगी बस बने रहिये अंत तक गीता ज्ञानके साथ ।मित्रो वैसे तो महाभारत युद्ध के लिए कई पात्रों को जिम्मेदार माना जाता है परंतु अधिकतर लोग कौरवों के मामा शकुनी को इस भयानक युद्ध के लिए उत्तरदायी मानते हैं । ये तो हम सभी जानते हैं कि मामा शकुनी बहुत ही बड़ा षड़यत्रकारी, क्रूर, कुटिल बुद्धि और चौसर खेलने में माहिर था ।शास्त्रों की मानें तो महाभारत काल में चौसर यानी द्युतक्रीड़ा में शकुनी को कोई भी नहीं हरा सकता था । लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर उसके चौरस के पासों में ऐसा क्या था जिससे वह खेल में अजय माना जाता था?शकुनी कुरुवंश का विनाश क्यों करना चाहता था?शकुनी का वह सपना जो कभी पूरा नहीं हुआधर्मग्रंथों में वर्णित एक कथा के अनुसार शकुनी और उसका परिवार गांधारी से बहुत ज्यादा प्रेम करता था । वह उसे दुनिया की सारी खुशियां देना चाहता था । गांधारी शिव जी की भक्त भी थी । उनकी साधना से प्रसन्न होकर भगवान ने उन्हें सौ पुत्रों का वरदान दिया था ।इस बात का पता चलते ही भीष्म पितामह ने नेत्रहीन धृतराष्ट्र के लिए राजा सुबाला से गांधारी का हाथ मांग लिया परंतु वह इस बात से क्रोधित हो गया । उसने अपने पिता से गांधारी का विवाह धृतराष्ट्र से ना करने की मांग की । किंतु भीष्म पितामह के बल से डरकर राजा सुबाला अपनी पुत्री गांधारी का विवाह अंधे धृतराष्ट्र से करने को तैयार हो गए ।जिसके बाद शकुनी ने मन ही मन कुरुवंश से इसका बदला लेने की ठान ली । मित्रो आपको बता दूँ कि धृतराष्ट से पहले गांधारी का विवाह एक बकरे से हुआ था । दरअसल जब राजा सुबाला ने पंडितों की सलाह पर गांधारी का विवाह सबसे पहले एक बकरे से करवा दिया ताकि बकरे की मृत्यु के बाद उसका दोष ख़त्म हो जाएगा और बाद में गांधारी का विवाह किसी राजा से करवा देंगे ।यह भी पड़ें – अप्सरा के साथ ऋषि ने क्यों किया एक हजार सालों तक भोग विलास?शकुनी को उन पापों की सजा मिली जो उसने कभी किए ही नहीं थेफिर कुछ समय बाद गांधारी का विवाह धृतराष्ट्र से हो गया । उधर विवाह के कुछ दिनों बाद जब धृतराष्ट्र को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्हें लगा कि गांधार नरेश ने धोखे से एक विधवा का विवाह मेरे साथ करा दिया है । जिसके बाद धृतराष्ट्र ने राजा सुबाला, उनकी पत्नी और उनके पुत्रों को जेल में डाल दिया ।सुबाल के कई पुत्र थे जिनमें शकुनी सबसे छोटा और बुद्धिमान था । जेल में लोगों को चावल के एक एक दाने खाने के लिए दिए जाते थे । गांधार नरेश सुबाला को लगा कि यदि हम सभी चावल के एक एक दाने खाएँगे तो एक दिन सभीअवश्य ही मर जाएँगे । इस से अच्छा है कि वे लोग अपने हिस्से के दाने भी शकुनी को दे दें ताकि वह जीवित रहे ।जब सभी जेल में थे तब उनके पिता ने शकुनी को चौसर में रूचि देखते हुए और मरने से पहले उससे कहा कि तुम मेरे मरने के बाद मेरी हड्डियों से पासा बनाना । इसमें मेरा दर्द और आक्रोश होगा जो तुम्हें चौसर में कभी नहीं हारने देगा । ये पासे हमेशा तुम्हारी आज्ञा मानेंगे ।अपने पिता की मृत्यु के बाद शकुनी ने उनकी कुछ हड्डियां अपने पास रख ली थी । ऐसा भी कहा जाता है कि पासो में उसके पिता की आत्मा वास कर गई थी, जिसकी वजह से वह पासे शकुनी की ही बात मानते थे ।शकुनी चाहता था अपने परिवार की मौत का बदलाराजा सुबाल के आखिरी दिनों में धृतराष्ट्र ने उसकी अंतिम इच्छा पूछी तो उसने अपने पुत्र शकुनी को आजाद करने को कहा जिसके उपरांत शकुनी आजाद हो गया । बंदीग्रह से बाहर आने के बाद शकुनी अपने लक्ष्य को भूल न जाये इसलिए बंदीग्रह के लोगों ने उसकी एक टांग तोड़ दी । इसी वजह से शकुनी लंगड़ाकर चलता था ।आजाद होने के बाद उसने धृतराष्ट्र से अपने सभी भाइयों और माता पिता के साथ हुए अन्याय का प्रतिशोध लेने के लिए प्रतिज्ञा ली तथा अपनी कुटिल बुद्धि का प्रयोग कर उन्हें महाभारत जैसे भयानक युद्ध में झोंक दिया । अभी तक आपने जाना कि शकुनी के पासो का रहस्य क्या था । अब आपको बताते हैं कि उसने कहाँ इनका इस्तेमाल किया था ।शकुनी ने अपने मंसूबों को किस तरह अंजाम दियाशकुनी जुआ खेलने में पारंगत था । उसने कौरवों में भी जुए के प्रति मोह जगा दिया था । उस की इस चाल मे कारण केवल पांडवों का ही नहीं बल्कि कौरवों का भी भयंकर अंत छुपा था क्योंकि शकुनी ने कौरव कुल के नाश की प्रतिज्ञा ली थी और उसके लिए उसने दुर्योधन को अपना पहला मोहरा बना लिया था ।वह हर समय केवल मौके की तलाश में रहता था जिसके चलते कौरवों और पांडवों के मध्य भयंकर युद्ध छिड़ा और कौरव मारे जाए । जब युधिष्ठिर को हस्तिनापुर का युवराज घोषित किया गया तब शकुनी ने ही लाक्षाग्रह का षड्यंत्र रचा और सभी पांडवों को लाक्षागृह में जिंदा जलाकर मार डालने का प्रयास किया ।वो किसी भी तरह से दुर्योधन को हस्तिनापुर का राजा बनते देखना चाहता था ताकि उसका दुर्योधन पर मानसिक आधिपत् रहे और वह मूर्ख दुर्योधन की मदद से भीष्म पितामह और कुरुवंश का नाश कर सके ।शकुनी ने ही पांडवों के प्रति दुर्योधन के मन मे वैर जगाया और उसे सत्ता को लेकर लोभी बना दिया । शकुनी अपने पासे से छह अंक लाने में उस्ताद था इसलिए वह छह अंक ही कहता था । हालांकि दोस्तों शकुनी के प्रतिशोध की कहानी का वर्णन वेदव्यास द्वारा लिखे गए महाभारत में नहीं मिलता है ।उसने दुर्योधन के अपमान का फायदा उठायाबहुत से विद्वानों का मानना है कि शकुनी मायाजाल और सम्मोहन की मदद से पासो को अपने पक्ष में पलट देता था । जब पासे फेके जाते थे तो कई बार उनके निर्णय पांडवों के पक्ष में होते थे ताकि पांडव भ्रम में रहे कि पासे सही है ।शकुनी के कारण ही महाराज धृतराष्ट्र की ओर से पांडवो व कौरवों में होने वाले मतभेद के बाद पांडवों को एक बंजर क्षेत्र सौंपा गया था लेकिन पांडवों ने अपनी मेहनत से उसे इंद्रप्रस्थ में बदल दिया । युधिष्ठिर द्वारा किए गए राजसूय यज्ञ के समय दुर्योधन को यह नगरी देखने का मौका मिला ।महल में प्रवेश करने के बाद, दुर्योधन ने इस जल की भूमि को एक विशाल कक्ष समझकर कदम रखा और इस पानी में गिर गया। यह तमाशा देखकर पांडवों की पत्नी द्रौपदी उस पर हंस पड़ी और कहा कि अंधे का पुत्र अंधा था। यह सुनकर दुर्योधन क्रोधित हो गया।दुर्योधन के मन में चल रही बदले की इस भावना को शकुनी ने बढ़ावा दे दिया और इसी का फायदा उठाते हुए उसने पासो का खेल चौसर खेलने की योजना बनाई । उसने दुर्योधन से कहा के तुम इस खेल में जीतकर बदला ले सकते हो । खेल के जरिए पांडवों को हराने के लिए शकुनी ने बड़े प्रेम भाव से सभी पांडु पुत्रों को आमंत्रित किया और फिर शुरू हुआ दुर्योधन वा युधिष्टर के बीच चौसर खेलने का खेल ।पासो के जरिये रखी महाभारत की नीवशकुनी की चौसर की महारत अथवा उसका पासों पर स्वामित्व ऐसा था कि वह जो चाहता था वे अंक पासों पर आ जाते थे और उसकी उंगलियों के घुमाव पर ही पासों के अंक पूर्वनिर्धारित थे । खेल की शुरुआत में पांडवों का उत्साह बढाने के लिए शकुनी ने आरंभ की कुछ पारियों की जीत युधिष्टर के पक्ष में जाने दी ताकि पांडवों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ जाए ।जिसके बाद धीरे धीरे खेल के उत्साह में युधिष्टर अपनी सारी दौलत और साम्राज्य जुए में हार गए । अंत में हुआ ये कि शकुनी ने युधिष्ठिर को सब कुछ एक शर्त पर वापस लौटा देने का वादा किया कि यदि वे अपनी पत्नी को दाव पर लगाए । मजबूर होकर युधिष्टर ने शकुनी की बात मान ली और अंत में पांडव यह पारी भी हार गए । इस खेल में द्रौपदी का अपमान कुरुक्षेत्र के महायुद्ध का कारण बना ।इसी तरह की ढेर सारी धार्मिक और ज्ञानवर्धक पोस्ट पड़ते रहने के लिए यहाँ क्लिक करें और व्हाट्सप्प, ग्रुप ज्वाइन करें ।शकुनी अपनी सपथ पूरी होते नहीं देख पाया क्यूंकि महाभारत के युद्ध में वह पहले ही मार दिया गयामहाभारत जैसे भयानक युद्ध की पृष्ठभूमि तैयार करने में शकुनि ने अहम भूमिका निभाई थी। इसलिए वह सबसे पहले स्वर्ग पहुंचा, क्योंकि उसने अपने परिवार पर किए गए अपने अत्याचारों का बदला लिया और उसी युद्ध में खुद शहीद हो गया ।पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे शेयर जरूर करें । दोस्तो जब हमे परीक्षा मे कोई उत्तर नहीं आता तो हम उत्तर को स्वयं रच लेते हैं । अगर परीक्षा मे हमे उत्तर की एक लाइन भी सही से याद रह जाती है तो हम उस लाइन के सहारे पूरा पन्ना भर देते हैं । ठीक इसी तरह शास्त्र का ज्ञान अगर आप ने थोड़ा बहुत भी पढ़ रखा है तो आपके मुश्किल वक्त मे यह आपके काम जरूर आएगा ।इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और परोपकार के इस सुअवसर का लाभ लें । इसके साथ ही मुझे इजाजत दें, हमेसा की तरह अंत तक बने रहने के लिए शुक्रिया ।

🚩🪴गीता ज्ञान🪴🚩 शकुनी का सबसे बड़ा रहस्य जो महाभारत युद्ध का मुख्य कारण बना                                       By वनिता कासनियां पंजाब  शकुनी कुछ लोग शकुनी को कौरवो का हित चाहने वाला मानते हैं परन्तु आज आप जानेंगे कि वह शकुनी ही था जिसने दोनों पक्षों को  महाभारत  के युद्ध में मरने के लिए झोंका था । वो शकुनी था जिसने कुरुवंश के विनाश की सपथ ली थी । वो शकुनी था जिसने पांडवों और कौरवों दोनों के ही साथ विश्वासघात किया । आखिर क्यों रची उसने कुरुवंश को ध्वस्त करने की साजिश और किस तरह दिया उसने अपनी साजिश को अंजाम । सारा कुछ आपको बताऊंगी बस बने रहिये अंत तक गीता ज्ञानके साथ । मित्रो वैसे तो महाभारत युद्ध के लिए कई पात्रों को जिम्मेदार माना जाता है परंतु अधिकतर लोग कौरवों के मामा शकुनी को इस भयानक युद्ध के लिए उत्तरदायी मानते हैं । ये तो हम सभी जानते हैं कि मामा शकुनी बहुत ही बड़ा षड़यत्रकारी, क्रूर, कुटिल बुद्धि और चौसर खेलने में माहिर था । शास्त्रों की मानें तो महाभारत काल मे...

🚩🪴राष्ट्र हिंदू🪴🚩राष्ट्र हिंदू धर्म मेंमहर्षि मांडव्य - वो ऋषि जिन्होंने यमराज को भी श्राप दिया,माण्डव्य पौराणिक काल के एक महान ऋषि थे जिनके श्राप के कारण यमराज को भी मनुष्य का जन्म लेना पड़ा। वैसे तो यमराज सारे प्राणियों के कर्मों के आधार पर न्याय करते हैं इसीलिए उन्हें धर्मराज कहा जाता है किन्तु उन्होंने अनजाने में माण्डव्य ऋषि के साथ अन्याय किया जिसका दंड उन्हें भोगना पड़ा।महर्षि माण्डव्य भार्गव वंश के ऋषि थे और उनका एक नाम "अणीमाण्डव्य" भी कहा गया है। इनके विषय में कथा मत्स्य पुराण में दी गयी है। वे महर्षि मातंग और दित्तामंगलिका के पुत्र थे। उन्होंने अल्प आयु में ही बहुत सी सिद्धियां प्राप्त कर ली और ऋषियों में सम्मानित हो गए। उनका एक व्रत था कि संध्याकाल के तप के समय वे मौनव्रत धारण किये रहते थे।एक बार कुछ लुटेरे लूट का बहुत सारा सामान लेकर भाग रहे थे। उनके पीछे कई राजकीय सैनिक लगे थे जिनसे बचने के लिए वे भाग कर माण्डव्य ऋषि के आश्रम में छिप गए। थोड़ी देर बाद जब सैनिक वहां आये तो उन्होंने माण्डव्य ऋषि से उन लुटेरों के विषय में पूछा। मौन व्रत के कारण उन्होंने कुछ उत्तर नहीं दिया। तब जब सैनिक अंदर गए तो उन्हें लूट के सामान के साथ लुटेरे भी मिल गए। उन्होंने समझा कि ये ऋषि भी इनके साथ मिले हुए हैं इसी कारण वे लुटेरों के साथ ऋषि को भी पकड़ कर ले गए और राजा के सामने प्रस्तुत किया।राजा ने भी उनसे प्रश्न किया किन्तु मौन व्रत होने के कारण माण्डव्य ऋषि कुछ नहीं बोले। राजा ने इसे उनकी स्वीकृति समझा और सभी लुटेरों के साथ उन्हें भी सूली पर चढाने का आदेश दे दिया। सूली पर चढाने से अन्य लुटेरे तो तक्षण मर गए किन्तु माण्डव्य ऋषि अपने तप के बल पर कई दिनों तक बिना खाये-पिए जीवित रहे। शूल के अग्र भाग को "अणि" कहते हैं और तभी से वे "अणीमाण्डव्य" नाम से भी प्रसिद्ध हुए।जब राजा को इस चमत्कार के बारे में पता चला तो तो स्वयं नंगे पांव महर्षि के पास आये और उन्हें सूली पर से उतारा। फिर उन्होंने महर्षि से बारम्बार क्षमा मांगी। मांडव्य ऋषि ने ये सोच कर उसे क्षमा कर दिया कि राजा ने तो परिस्थिति के अनुसार न्याय किया। वे चुप-चाप वहां से चले गए। वे चले तो गए किन्तु एक बात उन्हें खाये जा रही थी कि उन्होंने कभी कोई पाप नहीं किया फिर किस कारण उन्हें ऐसा दंड भोगना पड़ा?इसका कारण जानने के लिए वे यमपुरी पहुंचे जहाँ यमराज ने उनका स्वागत किया। माण्डव्य ऋषि ने यमराज से पूछा कि उन्हें याद नहीं कि कभी उन्होंने कोई अपराध किया हो तो फिर किस कारण उन्हें ऐसा घोर दंड भोगना पड़ा? इस पर यमराज ने कहा - "हे महर्षि! बालपन में आपने पतंगों के पृष्ठ भाग में सींक घुसा दिया था जिस कारण आपको ये दंड भोगना पड़ा। जिस प्रकार छोटे से पुण्य का भी बहुत फल प्राप्त होता है उसी प्रकार छोटे से पाप का भी फल अधिक ही मिलता है।यह सुनकर माण्डव्य ऋषि ने यमराज से पूछा कि मैंने ये अपराध किस आयु में किया था? तब यमराज ने उन्हें बताया कि उन्होंने ये कार्य १२ वर्ष की आयु में किया था। इसपर माण्डव्य अत्यंत क्रोधित हो यमराज से बोले - "हे धर्मराज! शास्त्रों के अनुसार मनुष्य द्वारा १२ वर्ष तक किये कार्य को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता क्यूंकि उस आयु में उन्हें पाप पुण्य का ज्ञान नहीं होता। किन्तु तुमने बालपन में किये गए मेरे अपराध के कारण मुझे इतना बड़ा दंड दिया इसीलिए मैं तुम्हे श्राप देता हूँ कि तुम मनुष्य योनि में शूद्र वर्ण में एक दासी के गर्भ से जन्मोगे।"तब यमराज ने उनसे प्रार्थना की तो उन्होंने उन्हें बताया कि अगले जन्म में वे सारे संसार में प्रसिद्ध होंगे। उसके अतिरिक्त माण्डव्य ऋषि ने एक नयी मर्यादा स्थापित की जिसमें उन्होंने आयु सीमा को बढ़ा कर १४ वर्ष कर दिया। अब १४ वर्ष तक के बच्चों को अपने किये आचरण के कारण दंड से अभय मिल गया। माण्डव्य ऋषि के श्राप के कारण ही धर्मराज द्वापर में महर्षि वेदव्यास की कृपा से अम्बा की दासी पारिश्रमी के गर्भ से विदुर के रूप में जन्में। वे अपने काल के महान राजनीतिज्ञ और हस्तिनापुर के महामंत्री बनें।माण्डव्य ऋषि के सन्दर्भ में एक और कथा का वर्णन आता है जो सती कौशिकी के सम्बन्ध में है। कौशिकी नाम की एक सती स्त्री थी जिनके पति का नाम कौशिक था जो अपंग थे। एक दिन रात्रि में वे कही जा रहे थे और अँधेरे के कारण वे तपस्यारत महर्षि माण्डव्य से टकरा गए जिससे उनकी तपस्या भंग हो गयी। इससे क्रुद्ध होकर माण्डव्य ऋषि ने कौशिकी को श्राप दे दिया कि अगले सूर्योदय पर वो विधवा हो जाएगी।कौशिकी अनेकों सिद्धों के पास गयी पर सभी ने माण्डव्य ऋषि के श्राप को विफल करने में असमर्थता दिखलाई। तब वे माता पार्वती की शरण में गयी जिन्होंने आकाशवाणी के माध्यम से उन्हें बताया कि वे अपने सतीत्व की शक्ति का प्रयोग करे। सूर्योदय से कुछ समय पूर्व यमदूत कौशिकी के सम्मुख आ गए किन्तु उसने दसो दिशाओं को साक्षी मान कर कहा कि यदि वो सच में सती है तो अब सूर्योदय ही नहीं होगा। सूर्यदेव कौशिकी के सतीत्व की रक्षा के कारण रुक गए।सूर्य की गति रुकने से सारे जगत में हाहाकार मच गया। देव त्रिदेवों के पास गए जिन्होंने उन्हें माता अनुसूया से सहायता मांगने को कहा। तब देवों की प्रार्थना पर अनुसूया कौशिकी के पास आयी और उसकी सराहना करते हुए सूर्य को मुक्त करने को कहा। उन्होंने कौशिकी को विश्वास दिलाया कि वे उसके पति के प्राणों की रक्षा करेंगी। उनके आश्वासन पर कौशिकी ने सूर्य को मुक्त कर दिया।सूर्योदय होते ही यमदूत कौशिक के प्राण लेने को आगे बढे किन्तु माता अनुसूया के सतीत्व के कारण वे ऐसा नहीं कर सके। तब यमराज के अनुरोध पर माता अनुसूया ने अपने सतीत्व का कुछ भाग देकर कौशिकी को महर्षि माण्डव्य के श्राप से मुक्त कर दिया और कौशिक की रक्षा की। इस प्रकार संसार ने दो सतियों का प्रताप एक साथ देखा।बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम

🚩🪴राष्ट्र हिंदू🪴🚩 राष्ट्र हिंदू धर्म में महर्षि मांडव्य - वो ऋषि जिन्होंने यमराज को भी श्राप दिया , माण्डव्य पौराणिक काल के एक महान ऋषि थे जिनके श्राप के कारण  यमराज  को भी मनुष्य का जन्म लेना पड़ा। वैसे तो यमराज सारे प्राणियों के कर्मों के आधार पर न्याय करते हैं इसीलिए उन्हें धर्मराज कहा जाता है किन्तु उन्होंने अनजाने में माण्डव्य ऋषि के साथ अन्याय किया जिसका दंड उन्हें भोगना पड़ा। महर्षि माण्डव्य भार्गव वंश के ऋषि थे और उनका एक नाम  "अणीमाण्डव्य"  भी कहा गया है। इनके विषय में कथा मत्स्य पुराण में दी गयी है। वे महर्षि मातंग और दित्तामंगलिका के पुत्र थे। उन्होंने अल्प आयु में ही बहुत सी सिद्धियां प्राप्त कर ली और ऋषियों में सम्मानित हो गए। उनका एक व्रत था कि संध्याकाल के तप के समय वे मौनव्रत धारण किये रहते थे। एक बार कुछ लुटेरे लूट का बहुत सारा सामान लेकर भाग रहे थे। उनके पीछे कई राजकीय सैनिक लगे थे जिनसे बचने के लिए वे भाग कर माण्डव्य ऋषि के आश्रम में छिप गए। थोड़ी देर बाद जब सैनिक वहां आये तो उन्होंने माण्डव्य ऋषि से उन लुटेरों के विषय में पूछा। मौन व्...

राष्ट्र हिंदू धर्म में क्या अहिल्या वास्तव में निर्दोष थी? By वनिता कासनियां पंजाब आपमें से कई लोग सोच रहे होंगे कि आज मैं ये कौन सा विषय लेकर आ गया। हम सभी ने हमेशा यही पढ़ा है कि पंचकन्याओं में से एक अहिल्या सर्वथा निर्दोष थी और महर्षि गौतम ने उन्हें बिना सत्य जाने श्राप दे दिया था। बाद में श्रीराम ने उनका उद्धार किया था। बरसों से हम यही सुनते और देखते आ रहे हैं। किन्तु आज हम इस घटना के सत्य को जानने का प्रयत्न करेंगे।ऐसी शंकाएं लोगों के मन में केवल इसलिए आती हैं क्यूंकि उन्होंने कभी मूल ग्रन्थ पढ़ा ही नहीं होता। और जब मैं बोल रहा हूँ मूल ग्रन्थ, तो मैं वाल्मीकि रामायण की बात कर रहा हूँ, ना कि रामचरितमानस की। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज के समाज में रामचरितमानस वाल्मीकि रामायण से बहुत अधिक प्रचलित है किन्तु मूल ग्रन्थ तो वाल्मीकि रामायण ही है।अब चूँकि रामचरितमानस इतनी अधिक प्रचलित है, लोग उसी को पढ़ते हैं। यहाँ तक कि १९८७ में बनी रामानंद सागर का प्रसिद्ध सीरियल रामायण भी मुख्यतः रामचरितमानस पर ही आधारित था। अब जब लोग वही पढ़ते और देखते हैं जो हमारे सामने है, वे उस सत्य को नहीं जान पाते जो कि मूल ग्रन्थ में लिखा गया है। तो यदि आपको इस प्रश्न का वास्तविक उत्तर चाहिए तो आपको वाल्मीकि रामायण के बालकाण्ड का ४८ वां सर्ग पढ़ना चाहिए।अब जो मैं बताने जा रहा हूँ उसे बड़े ध्यान से सुनिए और एक बात का विशेष ध्यान रखिये कि मैं ये बातें मूल वाल्मीकि रामायण से बता रहा हूँ। इसीलिए यदि आपने रामचरितमानस या रामायण का कोई और संस्करण पढ़ा है या कोई टीवी सीरियल देखा हो तो उसे एक पल के लिए भूल जाइये। वैसे तो वाल्मीकि रामायण के बालकाण्ड के ४८ वें सर्ग में कुल ३३ श्लोक हैं किन्तु मैं केवल दो श्लोकों का वर्णन करूँगा जिससे आपको बात समझ में आ जाएगी।लोगों की ये आम धारणा है कि इंद्र गौतम ऋषि का वेश बना कर आये इसी कारण अहिल्या उन्हें पहचान नहीं पायी, जो कि बिलकुल गलत है। अहिल्या का जन्म स्वयं ब्रह्मदेव से हुआ था और उन्हें छला नहीं जा सकता था। वाल्मीकि रामायण में ये साफ लिखा है कि जब इंद्र गौतम ऋषि के वेश में आये और अहिल्या से प्रणय याचना की तब अहिल्या ने ये जान लिया था कि ये उनके पति नहीं हैं। किन्तु ये जान कर कि स्वयं देवराज इंद्र उनसे प्रणय याचना कर रहे हैं, अहिल्या ने सब कुछ जानते बुझते कौतुहल में उनकी बात मान ली। यह बात महर्षि विश्वामित्र श्रीराम और लक्ष्मण को बताते हैं।मुनिवेषं सहस्राक्षं विज्ञाय रघुनन्दन।मतिं चकार दुर्मेधा देवराजकुतूहलात्॥ बालकाण्ड, सर्ग ४८, श्लोक १९अर्थात: ‘रघुनन्दन ! महर्षि गौतम का वेष धारण करके आये हुए इन्द्र को पहचानकर भी उस दुर्बुद्धि नारी ने ‘अहो! देवराज इन्द्र मुझे चाहते हैं’ इस कौतूहल वश उनके साथ समागम का निश्चय करके वह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।यहाँ तक कि इंद्र से समागम के पश्चात अहिल्या इंद्र को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि अब आप शीघ्रता से यहाँ से चले जाइये और महर्षि गौतम के क्रोध से मेरी और स्वयं अपनी रक्षा कीजिये।अथाब्रवीत् सुरश्रेष्ठं कृतार्थेनान्तरात्मना।कृतार्थास्मि सुरश्रेष्ठ गच्छ शीघ्रमितः प्रभो॥आत्मानं मां च देवेश सर्वथा रक्ष गौतमात्। बालकाण्ड, सर्ग ४८, श्लोक २०अर्थात: ‘रति के पश्चात् उसने देवराज इन्द्र से संतुष्टचित्त होकर कहा–’सुरश्रेष्ठ! मैं आपके समागम से कृतार्थ हो गयी। प्रभो! अब आप शीघ्र यहाँ से चले जाइये। देवेश्वर! महर्षि गौतम के कोप से आप अपनी और मेरी भी सब प्रकार से रक्षा कीजिये’।इसके बाद की कथा हम जानते हैं कि जब इंद्र वापस जाने के लिए बाहर निकले तो महर्षि गौतम ने उन्हें देख लिया। ये देख कर महर्षि गौतम ने प्रथम दंड इंद्र को ही दिया। महर्षि गौतम ने इंद्र को नपुंसक हो जाने का श्राप दे दिया।मम रूपं समास्थाय कृतवानसि दुर्मते।अकर्तव्यमिदं यस्माद विफलस्त्वं भविष्यसि॥ बालकाण्ड, सर्ग ४८, श्लोक २७अर्थात: “दुर्मते! तूने मेरा रूप धारण करके यह न करने योग्य पापकर्म किया है, इसलिये तू विफल (अण्डकोषों से रहित) हो जायगा’।गौतमेनैवमुक्तस्य सुरोषेण महात्मना।पेततुर्वृषणी भूमौ सहस्राक्षस्य तत्क्षणात्॥ बालकाण्ड, सर्ग ४८, श्लोक २८अर्थात: ‘रोष में भरे हुए महात्मा गौतम के ऐसा कहते ही सहस्राक्ष इन्द्र के दोनों अण्डकोष उसी क्षण पृथ्वीपर गिर पड़े।अब आते हैं अहिल्या के दंड पर। लोगों को ऐसा लगता है कि महर्षि गौतम ने उन्हें पत्थर बन जाने का श्राप दिया, पर ये भी गलत है। वास्तव में गौतम ऋषि ने अहिल्या को कई हजार वर्षों तक अदृश्य रूप में उसी आश्रम में प्रायश्चित करने का श्राप दिया।तथा शप्त्वा च वै शक्रं भार्यामपि च शप्तवान्।इह वर्षसहस्राणि बहूनि निवसिष्यसि ॥ बालकाण्ड, सर्ग ४८, श्लोक २९वातभक्षा निराहारा तप्यन्ती भस्मशायिनी।अदृश्या सर्वभूतानामाश्रमेऽस्मिन् वसिष्यसि॥ बालकाण्ड, सर्ग ४८, श्लोक ३०अर्थात: इन्द्र को इस प्रकार शाप देकर गौतम ने अपनी पत्नी को भी शाप दिया - 'दुराचारिणी! तू भी यहाँ कई हजार वर्षों तक केवल हवा पीकर या उपवास करके कष्ट उठाती हुई राख में पड़ी रहेगी। समस्त प्राणियों से अदृश्य रहकर इस आश्रम में निवास करेगी।'यदा त्वेतद् वनं घोरं रामो दशरथात्मजः।आगमिष्यति दुर्धर्षस्तदा पूता भविष्यसि॥ बालकाण्ड, सर्ग ४८, श्लोक ३१तस्यातिथ्येन दुर्वृत्ते लोभमोहविवर्जिता।।मत्सकाशं मुदा युक्ता स्वं वपुर्धारयिष्यसि॥ बालकाण्ड, सर्ग ४८, श्लोक ३२अर्थात: जब दुर्धर्ष दशरथ-कुमार राम इस घोर वन में पदार्पण करेंगे, उस समय तू पवित्र होगी। उनका आतिथ्य-सत्कार करने से तेरे लोभ-मोह आदि दोष दूर हो जायँगे और तू प्रसन्नतापूर्वक मेरे पास पहुँचकर अपना पूर्व शरीर धारण कर लेगी।’लोग ऐसा भी सोचते हैं कि श्रीराम ने शिलरूपी अहिल्या के मस्तक पर अपने चरण रख कर उसका उद्धार किया था, जो बिलकुल गलत है। वाल्मीकि रामायण के बालकाण्ड के ४९ वें सर्ग में महर्षि विश्वामित्र श्रीराम से कहते हैं कि 'हे राम! ये तपस्विनी सहस्त्रों वर्षों से तप करते हुए तुम्हारी प्रतीक्षा कर रही है इसलिए तुम दोनों भाई जाकर इसके चरण छुओ।' तब श्रीराम और लक्ष्मण अहिल्या के चरण छूते हैं जिससे अहिल्या श्रापमुक्त होती है और तब महर्षि गौतम पुनः उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं।राघवौ तु तदा तस्याः पादौ जगृहतुर्मुदा।स्मरन्ती गौतमवचः प्रतिजग्राह सा हि तौ॥बालकाण्ड, सर्ग ४९, श्लोक १७अर्थात: उस समय श्रीराम और लक्ष्मण ने बड़ी प्रसन्नता के साथ अहल्या के दोनों चरणोंका स्पर्श किया। महर्षिगौतम के वचनों का स्मरण करके अहल्या ने बड़ी सावधानी के साथ उन दोनों भाइयों को आदरणीय अतिथि के रूपमें अपनाया।अंत में मैं ये कहना चाहूंगा कि किसी को रामचरितमानस के प्रति कोई शंका नहीं होनी चाहिए। वह निःसंदेह हिन्दू धर्म के सबसे महानतम ग्रंथों में से एक है। वास्तव में तुलसीदास जी ने जिस काल में रामायण की रचना की उस समय पूरा देश और समाज मुस्लिम आक्रांताओं के अत्याचारों से दुखी था। इसी कारण उन्होंने रामचरितमानस को पूर्ण भक्ति रस में उस प्रकार लिखा ताकि समाज में श्रीराम के प्रति आस्था कम ना हो पाए। तो रामचरितमानस अपने युग में पूर्ण प्रासंगिक थी किन्तु हाँ, यदि सत्य जानना हो तो हमें वाल्मीकि रामायण पढ़ना ही चाहिए। आज की पीढ़ी के लिए ये बहुत आवश्यक है कि वो हमारे मूल धर्मग्रंथों का अध्ययन करे अन्यथा इसी प्रकार भ्रमित होते रहेंगे। जय श्रीराम।

राष्ट्र हिंदू धर्म में क्या अहिल्या वास्तव में निर्दोष थी? By  वनिता कासनियां पंजाब आपमें से कई लोग सोच रहे होंगे कि आज मैं ये कौन सा विषय लेकर आ गया। हम सभी ने हमेशा यही पढ़ा है कि  पंचकन्याओं  में से एक अहिल्या सर्वथा निर्दोष थी और महर्षि गौतम ने उन्हें बिना सत्य जाने श्राप दे दिया था। बाद में श्रीराम ने उनका उद्धार किया था। बरसों से हम यही सुनते और देखते आ रहे हैं। किन्तु आज हम इस घटना के सत्य को जानने का प्रयत्न करेंगे। ऐसी शंकाएं लोगों के मन में केवल इसलिए आती हैं क्यूंकि उन्होंने कभी मूल ग्रन्थ पढ़ा ही नहीं होता। और जब मैं बोल रहा हूँ मूल ग्रन्थ, तो मैं वाल्मीकि रामायण की बात कर रहा हूँ, ना कि रामचरितमानस की। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आज के समाज में रामचरितमानस वाल्मीकि रामायण से बहुत अधिक प्रचलित है किन्तु मूल ग्रन्थ तो वाल्मीकि रामायण ही है। अब चूँकि रामचरितमानस इतनी अधिक प्रचलित है, लोग उसी को पढ़ते हैं। यहाँ तक कि १९८७ में बनी रामानंद सागर का प्रसिद्ध सीरियल रामायण भी मुख्यतः रामचरितमानस पर ही आधारित था। अब जब लोग वही पढ़ते और देखते हैं जो हमारे सामने ह...

राष्ट्र हिंदू धर्म में श्रीगणेश के अवतार By वनिता कासनियां पंजाब श्रीगणेश के अवतारहम सबने भगवान विष्णु के दशावतार और भगवान शंकर के १९ अवतारों के विषय में सुना है। किन्तु क्या आपको श्रीगणेश के अवतारों के विषय में पता है? वैसे तो श्रीगणेश के कई रूप और अवतार हैं किन्तु उनमें से आठ अवतार जिसे "अष्टरूप" कहते हैं, वो अधिक प्रसिद्ध हैं। इन आठ अवतारों की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इन्ही सभी अवतारों में श्रीगणेश ने अपने शत्रुओं का वध नहीं किया बल्कि उनके प्रताप से वे सभी स्वतः उनके भक्त हो गए। आइये उसके विषय में कुछ जानते हैं।वक्रतुंड: मत्स्यरासुर नामक एक राक्षस था जो महादेव का बड़ा भक्त था। उसने भगवान शंकर की तपस्या कर ये वरदान प्राप्त किया कि उसे किसी का भय ना हो। वरदान पाने के बाद मत्सरासुर ने देवताओं को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उसके दो पुत्र थे - सुंदरप्रिय और विषयप्रिय जो अपने पिता के समान ही अत्याचारी थे। उनके अत्याचार से तंग आकर सभी देवता महादेव की शरण में पहुंचे। शिवजी ने उन्हें श्रीगणेश का आह्वान करने को कहा। देवताओं की आराधना पर श्रीगणेश ने विकट सूंड वाले "वक्रतुंड" अवतार लिया और मत्सरासुर को ललकारा। अपने पिता की रक्षा के लिए सुंदरप्रिय और विषप्रिय दोनों ने उनपर आक्रमण किया किन्तु श्रीगणेश ने उन्हें तत्काल अपनी सूंड में लपेट कर मार डाला। ये देख कर मत्सरासुर ने अपनी पराजय स्वीकार की और श्रीगणेश का भक्त बन गया।एकदंत: एक बार महर्षि च्यवन को एक पुत्र की इच्छा हुई तो उन्होंने अपने तपोबल से मद नाम के राक्षस की रचना की। वह च्यवन का पुत्र कहलाया। मद ने दैत्यगुरु शुक्राचार्य से शिक्षा ली और हर प्रकार की विद्या और युद्धकला में निपुण बन गया। अपनी सिद्धियों के बल पर उसने देवताओं का विरोध शुरू कर दिया और सभी देवता उससे प्रताडि़त रहने लगे। सभी देवों ने एक स्वर में श्रीगणेश को पुकारा। इनकी रक्षा के लिए तब वे "एकदंत" के रूप में प्रकट हुए। उनकी चार भुजाएं और एक दांत था। वे चतुर्भुज रूप में थे जिनके हाथ में पाश, परशु, अंकुश और कमल था। एकदंत ने देवताओं को अभय का वरदान दिया और मदासुर को युद्ध में पराजित किया।महोदर: जब कार्तिकेय जी ने तारकासुर का वध कर दिया तो दैत्य गुरु शुक्राचार्य ने मोहासुर नाम के दैत्य को देवताओं के विरुद्ध खड़ा किया। वे अनेक अस्त्र-शस्त्रों का ज्ञाता था और उसका शरीर बहुत विशाल था। उसकी शक्ति की भी कोई सीमा नहीं थी। जब उस विकट रूप में मोहासुर देवताओं के सामने पहुंचा तो वे भयभीत हो गए। तब देवताओं की रक्षा के लिए श्रीगणेश ने "महोदर" अवतार लिया। उस रूप में उनका उदर अर्थात पेट इतना बड़ा था कि उसने आकाश को आच्छादित कर दिया। जब वे मोहासुर के समक्ष पहुंचे तो उनका वो अद्भुत रूप देख कर मोहासुर ने बिना युद्ध के ही आत्मसमर्पण कर दिया। उसके बाद उसने देव महोदर को ही अपना इष्ट बना लिया।विकट: जालंधर और वृंदा की कथा तो हम सभी जानते हैं। जब श्रीहरि ने जालंधर के विनाश हेतु उसकी पत्नी वृंदा का सतीत्व भंग किया तो महादेव ने जालंधर का वध कर दिया। तत्पश्चात वृंदा ने आत्मदाह कर लिया और उन्ही के क्रोध से कामासुर का एक महापराक्रमी दैत्य उत्पन्न हुआ। उसने महादेव से कई अवतार प्राप्त कर त्रिलोक पर अधिकार जमा लिया। त्रिलोक को त्रस्त जान कर श्रीगणेश ने "विकट" रूप में अवतार लिया और अपने उस अवतार में उन्होंने अपने बड़े भाई कार्तिकेय के मयूर को अपना वाहन बनाया। उसके बाद उन्होंने कामासुर को घोर युद्ध कर उसे पराजित किया और देवताओं को निष्कंटक किया। बाद में कामासुर श्रीगणेश का भक्त बन गया। गजानन: एक बार धनपति कुबेर को अपने धन पर अहंकार और लोभ हो गया। उनके लोभ से लोभासुर नाम के असुर का जन्म हुआ। मार्गदर्शन के लिए वो शुक्राचार्य की शरण में गया। शुक्राचार्य ने उसे महादेव की तपस्या करने का आदेश दिया। उसने भोलेनाथ की घोर तपस्या की जिसके बाद महादेव ने उसे त्रिलोक विजय का वरदान दे दिया। उस वरदान के मद में लोभासुर स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल का अधिपति हो गया। सारे देवता स्वर्ग से हाथ धोकर अपने गुरु बृहस्पति के पास गए। देवगुरु ने उन्हें श्रीगणेश की तपस्या करने को कहा। देवराज इंद्र के साथ सभी देवों ने श्रीगणेश की तपस्या की जिससे श्रीगणेश प्रसन्न हुए और उन्होंने देवताओं को आश्वासन दिया कि वे अवश्य उनका उद्धार करेंगे। गणेशजी "गजानन" रूप में पृथ्वी पर आये और अपने मूषक द्वारा लोभासुर को युद्ध का सन्देश भेजा। जब शुक्राचार्य ने जाना कि गजानन स्वयं आये हैं तो लोभासुर की पराजय निश्चित जान कर उन्होंने उसे श्रीगणेश की शरण में जाने का उपदेश दिया। अपनी गुरु की बात सुनकर लोभासुर ने बिना युद्ध किए ही अपनी पराजय स्वीकार कर ली और उनका भक्त बन गया।लंबोदर: क्रोधासुर नाम नाम का एक दैत्य था जो अजेय बनना चाहता था। उसने इसी इच्छा से भगवान सूर्यनारायण की तपस्या की और उनसे ब्रह्माण्ड विजय का वरदान प्राप्त कर लिया। वरदान प्राप्त करने के बाद क्रोधासुर विश्वविजय के अभियान पर निकला। उसे स्वर्ग की ओर आते देख इंद्र और सभी देवता भयभीत हो गए। उन्होंने श्रीगणेश से प्रार्थना की कि वो किसी भी प्रकार क्रोधासुर को स्वर्ग पहुँचने से रोकें। तब वे "लम्बोदर" का रूप लेकर क्रोधासुर के पास आये और उसे समझाया कि वो कभी भी अजेय नहीं बन सकता। इस पर क्रोधासुर उनकी बात ना मान कर स्वर्ग की ओर बढ़ने लगा। ये देख कर श्रीगणेश ने अपने उदर (पेट) द्वारा उस मार्ग को बंद कर दिया। ये देख कर क्रोधासुर दूसरे मार्ग की ओर मुड़ा। तब लम्बोदर रुपी श्रीगणेश ने अपने उदर को विस्तृत कर वो मार्ग भी रुद्ध कर दिया। क्रोधासुर जिस भी मार्ग पर जाता, श्रीगणेश अपने उदर से उस मार्ग को बंद कर देते। ये देख कर क्रोधासुर का अभिमान समाप्त हुआ और वो श्रीगणेश का भक्त बन गया। उनके आदेश पर उसने अपना युद्ध अभियान बंद कर दिया और पाताल में जाकर बस गया।विघ्नराज: एक बार माता पार्वती कैलाश पर अपनी सखियों के साथ बातचीत कर रही थी। उसी दौरान वे जोर से हंस पड़ीं। उनकी हंसी से एक विशाल पुरुष की उत्पत्ति हुई। चूँकि उसका जन्म माता पार्वती के ममता भाव से हुआ था इसीलिए उन्होंने उसका नाम मम रखा। बाद में मम देवी पार्वती की आज्ञा से वन में तपस्या करने चला गया। वही वो असुरराज शंबरासुर से मिला। उसे योग्य जान कर शम्बरासुर ने उसे कई प्रकार की आसुरी शक्तियां सिखा दीं। बाद में शम्बरासुर ने मम को श्री गणेश की उपासना करने को कहा। मम ने गणपति को प्रसन्न कर अपार शक्ति का स्वामी बन गया। तप पूर्ण होने के बाद शम्बरासुर ने उसका विवाह अपनी पुत्री मोहिनी के साथ कर दिया। जब दैत्यगुरु शुक्राचार्य ने मम के तप के बारे में सुना तो उन्होंने उसे दैत्यराज के पद पर विभूषित कर दिया। अपने बल के मद में आकर ममासुर ने देवताओं पर आक्रमण किया और उन्हें परास्त कर कारागार में डाल दिया। तब उसी कारावास में देवताओं ने गणेश की उपासना की जिससे प्रसन्न हो श्रीगणेश "विघ्नराज" (विघ्नेश्वर) के रूप में अवतरित हुए। उन्होंने ममासुर को युद्ध के लिए ललकारा और उसे परास्त कर उसका मान मर्दन किया। अंततः ममासुर उनकी शरण में आ गया। तत्पश्चात उन्होंने देवताओं को मुक्त कर उनके विघ्न का नाश किया। धूम्रवर्ण: एक बार भगवान सूर्यनारायण को छींक आ गई और उनकी छींक से एक दैत्य की उत्पत्ति हुई। उस दैत्य का नाम उन्होंने अहम रखा। उसने दैत्यगुरु शुक्राचार्य से शिक्षा ली और अहंतासुर नाम से प्रसिद्ध हुआ। बाद में उसने अपना स्वयं का राज्य बसाया और तप कर श्रीगणेश को प्रसन्न किया। उनसे उसे अनेकानेक वरदान प्राप्त हुए। वरदान प्राप्त कर वो निरंकुश हो गया और बहुत अत्याचार और अनाचार फैलाया। तब उसे रोकने के लिए श्री गणेश ने धुंए के रंग वाले रूप में अवतार लिया और उसी कारण उनका नाम "धूम्रवर्ण" पड़ा। उनके हाथ में एक दुर्जय पाश था जिससे सदैव ज्वालाएं निकलती रहती थीं। धूम्रवर्ण के रुप में गणेश जी ने अहंतासुर को उस पाश से जकड लिया। अहम् ने उस पाश से छूटने का बड़ा प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हुआ। अंत में उसने अपनी पराजय स्वीकार कर ली और देव धूम्रवर्ण की शरण में आ गया। तब उन्होंने अहंतासुर को अपनी अनंत भक्ति प्रदान की।

राष्ट्र हिंदू धर्म में श्रीगणेश के अवतार By  वनिता कासनियां पंजाब हम सबने भगवान विष्णु के  दशावतार  और  भगवान शंकर के १९ अवतारों  के विषय में सुना है। किन्तु क्या आपको श्रीगणेश के अवतारों के विषय में पता है? वैसे तो श्रीगणेश के कई रूप और अवतार हैं किन्तु उनमें से आठ अवतार जिसे  "अष्टरूप"  कहते हैं, वो अधिक प्रसिद्ध हैं। इन आठ अवतारों की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इन्ही सभी अवतारों में श्रीगणेश ने अपने शत्रुओं का वध नहीं किया बल्कि उनके प्रताप से वे सभी स्वतः उनके भक्त हो गए। आइये उसके विषय में कुछ जानते हैं। वक्रतुंड:  मत्स्यरासुर नामक एक राक्षस था जो महादेव का बड़ा भक्त था। उसने भगवान शंकर की तपस्या कर ये वरदान प्राप्त किया कि उसे किसी का भय ना हो। वरदान पाने के बाद मत्सरासुर ने देवताओं को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। उसके दो पुत्र थे - सुंदरप्रिय और विषयप्रिय जो अपने पिता के समान ही अत्याचारी थे। उनके अत्याचार से तंग आकर सभी देवता महादेव की शरण में पहुंचे। शिवजी ने उन्हें श्रीगणेश का आह्वान करने को कहा। देवताओं की आराधना पर श्रीगणेश ने विकट सूंड व...

🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏

🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली 💞🙏 🙏💞जय हनुमान जय बज...