, हर साल सीता अष्टमी मनाई जाती है। इस बार सीता अष्टमी 6 मार्च को आ रही है।By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब माता सीता का विवहा भगवान राम जी के साथ हुआ था। विवहा के बाद उन्हें 14 वर्ष का वनवास काटना पढ़ा। लेकिन बहुत कम लोग माता सीता के जन्म के बारे में जानते है। लेकिन उनके जन्म को लेकर बहुत सी कहानिया है। आज हम आपको उनके जन्म से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए जानते है :1. देवी सीता मिथिला के राजा जनक की ज्येष्ठ पुत्री थीं इसलिए उन्हें 'जानकी' भी कहा जाता है। वाल्मीकि रामायण के अनुसार एक बार मिथिला में पड़े भयंकर सूखे से राजा जनक बेहद परेशान हो गए थे, तब इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उन्हें एक ऋषि ने यज्ञ करने और धरती पर हल चलाने का सुझाव दिया।उस ऋषि के सुझाव पर राजा जनक ने यज्ञ करवाया और उसके बाद राजा जनक धरती जोतने लगे।तभी उन्हें धरती में से सोने की डलिया में मिट्टी में लिपटी हुई एक सुंदर कन्या मिली। उस कन्या को हाथों में लेकर राजा जनक ने उसे 'सीता' नाम दिया और उसे अपनी पुत्री के रूप में अपना लिया।2. अद्भुत रामायण के अनुसार सीता रावण की बेटी थी। इस रामायण के अनुसार सीता का जन्म मंदोदरी के गर्भ से हुआ था। मंदोदरी रावण के डर से कुरक्षत्रे में आ गई और वहां उन्होंने इस कन्या को जन्म दिया फिर उसे भूमि में दबा दिया और फिर सरस्वती में स्नान करने के बाद वह पुन: लंक चली गई। यह भी कहा जाता है कि रावण को जब पला चला कि मेरी ही कन्या मेरी मृत्यु का कारण बनेगी तो वह उसे दूरस्थ भूमि में दबा देता है। परंतु यह सभी कथाएं काल्पनिक और आरोपित लगती हैं क्योंकि अद्भुत रामायण 14वीं सदी में लिखी गई थी अत: इसे अप्रमाणिक मानते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि भ्रम फैलने के उददेश्य से मध्यकाल में कई रामायण और पुराण लिखे गए थे।3. माता सीता असल में धरती की पुत्री थी। माता सीता के भाई मंगलदेव थे। सीता विवाह के समय एक प्रसंग आता है कि विवाह का मंत्रोच्चार चल रहा था और उसी बीच कन्या के भाई द्वारा की जाने वाली रस्म की बारी आई। इस रस्म में कन्या का भाई कन्या के आगे-आगे चलते हुए लावे का छिड़काव करता है। विवाह करवाने वाले पुरोहितजी ने जब इस प्रथा के लिए कन्या के भाई को बुलाने के लिए कहा तो वहां समस्या खड़ी हो गई, क्योंकि जनक का कोई पुत्र नहीं था। ऐसे में सभी एक दूसरे से विचार करने लगे। इसके चलते विवाह में विलंब होने लगा।अपनी पुत्री के विवाह में इस प्रकार विलम्ब होता देखकर पृथ्वी माता भी दुखी हो गयी। तभी अकस्मात एक श्यामवर्ण का युवक उठा और इस रस्म को पूरा करने के लिए आकर खड़ा हो गया और कहने लगा कि मैं हूं इनका भाई। दरअसल, वह और कोई नहीं बल्कि स्वयं मंगलदेव थे जो वेश बदलकर नवग्रहों सहित श्रीराम का विवाह देखने को वहां उपस्थित थे। चूंकि माता सीता का जन्म पृथ्वी से हुआ था और मंगल भी पृथ्वी के पुत्र थे। इस नाते वे सीता माता के भाई भी लगते थे। इसी कारण पृथ्वी माता के संकेत से वे इस विधि को पूर्ण करने के लिए आगे आए।अनजान व्यक्ति को इस रस्म को निभाने को आता देख कर राजा जनक दुविधा में पड़ गए। जिस व्यक्ति के कुल, गोत्र एवं परिवार का कुछ आता पता ना हो उसे वे कैसे अपनी पुत्री के भाई के रूप में स्वीकार कर सकते थे। उन्होंने मंगल से उनका परिचय, कुल एवं गोत्र पूछा।राजा जनक के आपत्ति लिए जाने के बाद मंगलदेव ने कहा, 'हे राजन! मैं अकारण ही आपकी पुत्री के भाई का कर्तव्य पूर्ण करने को नहीं उठा हूं। मैं इस कार्य के सर्वथा योग्य हूं। अगर आपको कोई शंका हो तो आप महर्षि वशिष्ठ एवं विश्वामित्र से इस विषय में पूछ सकते हैं।'ऐसी वाणी सुनकर राजा जनक ने महर्षि वशिष्ठ एवं विश्वामित्र से इस बारे में पूछा। दोनों ही ऋषि इस रहस्य को जानते थे अतः उन्होंने इसकी आज्ञा दे दी। इस प्रकार सभी की आज्ञा पाकर मंगलदेव ने माता सीता के भाई के रूप में सारी रस्में निभाई। हालांकि इस घटना का उल्लेख रामायण में बहुत कम ही मिलता है।
Sita Ashtami is celebrated every year. This time Sita Ashtami is coming on 6th March. After marriage, he read 14 years of exile. But very few people know about the birth of Mother Sita. But there are many stories about his birth. Today we are going to tell you about some special things related to his birth. So let's know:
1. Goddess Sita was the eldest daughter of King Janak of Mithila, hence she is also known as 'Janaki'. According to Valmiki Ramayana, once King Janaka was very upset due to the severe drought in Mithila, then to get rid of this problem, a sage suggested him to perform a yagna and run a solution on the earth. The yajna was performed and after that King Janak started plowing the earth.
Then he found a beautiful girl wrapped in mud in a gold nugget from the earth. Taking that girl in his hands, King Janaka named her 'Sita' and adopted her as his daughter.
2. According to the wonderful Ramayana, Sita was the daughter of Ravana. According to this Ramayana, Sita was born from the womb of Mandodari. Mandodari came to Kurakshatra for fear of Ravana and there she gave birth to this girl, then pressed her into the ground and then after bathing in Saraswati she again went to Lank. It is also said that when Ravana came to know that my own daughter would be the cause of my death, he suppresses him in a remote land. But all these stories seem imaginary and charged because the wonderful Ramayana was written in the 14th century and hence it is considered unproven. It is also said that many Ramayana and Puranas were written in the medieval period with the aim of spreading confusion.
3. Mother Sita was actually the daughter of the earth. Mata Sita's brother was Mangaldev. At the time of the marriage of Sita, there is an incident that the marriage mantra was going on and in the meantime, it was the turn of the ritual performed by the girl's brother. In this ritual, the girl's brother sprinkles the girl in front of the girl. When Purohitji, who got married, asked to call the girl's brother for this practice, the problem arose because Janak had no son. In such a situation, everyone started thinking with each other. Due to this, there was a delay in marriage.
Seeing this delay in the marriage of his daughter, Mother Earth also became sad. Suddenly a young man of Shyamvarna got up and came and stood up to complete this ritual and started saying that I am his brother. Actually, he was none other than Mangaldev himself, who was present there to see the marriage of Shri Ram, including the Navagrahas, disguised. Since Mata Sita was born to Prithvi and Mars was also the son of Prithvi. Because of this, they also seemed to be the brothers of Sita Mata. That is why, with the help of Mother Earth, he came forward to complete this method.
On seeing the unknown person coming to perform this ritual, King Janak got confused. The person whose clan, gotra and family do not know anything, how could they accept him as his daughter's brother. He asked Mangal about his introduction, clan and gotra.
After King Janak's objection was taken, Mangaldev said, 'O Rajan! I have not been able to carry out the duty of your daughter's brother without any reason. I am fully qualified for this task. If you have any doubt, then you can ask Maharishi Vasistha and Vishwamitra in this matter. '
On hearing such a voice, King Janak asked Maharishi Vasistha and Vishwamitra about this. Both the sages knew this secret, so they ordered it. In this way, Mangaldev, after getting the orders of all, performed all the rituals as the brother of Mother Sita. However, this incident is rarely mentioned in the Ramayana.
टिप्पणियाँ