. आज रक्षाबंधन है, आपको आपके परिवार को आज के पावन दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं!!!!!!!!! By वनिता कासनियां पंजाब, रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, आज के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हैं, और भाई भी अपनी बहनों को सदा रक्षा करने का वचन देते हैं, पुराणों के अनुसार आप जिसकी भी रक्षा एवं उन्नति की इच्छा रखते हैं उसे रक्षा सूत्र यानी राखी बांध सकते हैं, चाहें वह किसी भी रिश्ते में हो।येन बद्धो बली राजा, दानवेन्द्रो महाबलः।तेन त्वां प्रतिबध्नामि, रक्षे! मा चल! मा चल।।सज्जनों! इस मंत्र का अर्थ है कि जिस प्रकार राजा बलि ने रक्षासूत्र से बंधकर विचलित हुयें बिना अपना सब कुछ दान कर दिया, उसी प्रकार हे रक्षा! आज मैं तुम्हें बांधता हूं, तू भी अपने उद्देश्य से विचलित न हो और दृढ़ बना रहे, वामन पुराण की एक कथा के अनुसार भगवान् विष्णुजी ने जब राजा बलि से तीन पग में उनका सब कुछ ले लिया था।राजा बलि पर भगवान् नारायण प्रसन्न हो गयें और एक वरदान मांगने को कहाँ, तब वरदान में राजा बलि ने भगवान् विष्णुजी से पाताल में उनके साथ निवास करने का आग्रह किया, भगवान् विष्णुजी को वरदान के कारण पाताल में रहना पड़ा, जब देवी लक्ष्मीजी को इस बात की जानकारी हुई तो देवी लक्ष्मीजी बहुत दुखी हुई।लक्ष्मीजी ने भगवान् श्री हरि विष्णुजी को वामन से मुक्त करवाने के लिए एक दिन वृद्ध महिला का वेष बनाकर पाताल पहुंची और वामन को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बना लिया, वामन ने जब लक्ष्मी से कुछ मांगने के लिए कहा तो लक्ष्मी ने वामन से भगवान् विष्णुजी को पाताल से बैकुंठ भेजने के का आग्रह किया। बहन की बात रखने के लिए वामन ने भगवान् विष्णुजी को देवी लक्ष्मीजी के साथ बैकुंठ भेजने को तैयार हो गयें तब भगवान् श्री हरि विष्णुजी ने वामन को वचन दिया कि चतुर्मास की अवधि में वह पाताल में आकर रहेंगे, इसके बाद से हर साल चार महीने भगवान् विष्णुजी पाताल में रहते हैं। भाई-बहनों! तब से यह सनातन परम्परा हम सभी भारतवासी उत्साह और उमंग से मनाते है, माता लक्ष्मीजी की अनुकम्पा से आज के दिन बाँधी गयीं राखी यानी रक्षा सूत्र एक वर्ष तक भाई की अमोघ रूप से रक्षा करती है, आज रक्षा बन्धन के पावन त्योहार के साथ श्रावण महिने का आखिरी दिवस भी है, आज रविवार के साथ रक्षा बन्धन के पवित्र पर्व की आप सभी भाईयों और बहनों को बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।जय भ्राता बलीबली की बहिन माँ लक्ष्मीजी!
. आज रक्षाबंधन है, आपको आपके परिवार को आज के पावन दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं!!!!!!!!!
By वनिता कासनियां पंजाब
, रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है, आज के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हैं, और भाई भी अपनी बहनों को सदा रक्षा करने का वचन देते हैं, पुराणों के अनुसार आप जिसकी भी रक्षा एवं उन्नति की इच्छा रखते हैं उसे रक्षा सूत्र यानी राखी बांध सकते हैं, चाहें वह किसी भी रिश्ते में हो।
येन बद्धो बली राजा, दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वां प्रतिबध्नामि, रक्षे! मा चल! मा चल।।
सज्जनों! इस मंत्र का अर्थ है कि जिस प्रकार राजा बलि ने रक्षासूत्र से बंधकर विचलित हुयें बिना अपना सब कुछ दान कर दिया, उसी प्रकार हे रक्षा! आज मैं तुम्हें बांधता हूं, तू भी अपने उद्देश्य से विचलित न हो और दृढ़ बना रहे, वामन पुराण की एक कथा के अनुसार भगवान् विष्णुजी ने जब राजा बलि से तीन पग में उनका सब कुछ ले लिया था।
राजा बलि पर भगवान् नारायण प्रसन्न हो गयें और एक वरदान मांगने को कहाँ, तब वरदान में राजा बलि ने भगवान् विष्णुजी से पाताल में उनके साथ निवास करने का आग्रह किया, भगवान् विष्णुजी को वरदान के कारण पाताल में रहना पड़ा, जब देवी लक्ष्मीजी को इस बात की जानकारी हुई तो देवी लक्ष्मीजी बहुत दुखी हुई।
लक्ष्मीजी ने भगवान् श्री हरि विष्णुजी को वामन से मुक्त करवाने के लिए एक दिन वृद्ध महिला का वेष बनाकर पाताल पहुंची और वामन को राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बना लिया, वामन ने जब लक्ष्मी से कुछ मांगने के लिए कहा तो लक्ष्मी ने वामन से भगवान् विष्णुजी को पाताल से बैकुंठ भेजने के का आग्रह किया।
बहन की बात रखने के लिए वामन ने भगवान् विष्णुजी को देवी लक्ष्मीजी के साथ बैकुंठ भेजने को तैयार हो गयें तब भगवान् श्री हरि विष्णुजी ने वामन को वचन दिया कि चतुर्मास की अवधि में वह पाताल में आकर रहेंगे, इसके बाद से हर साल चार महीने भगवान् विष्णुजी पाताल में रहते हैं।
भाई-बहनों! तब से यह सनातन परम्परा हम सभी भारतवासी उत्साह और उमंग से मनाते है, माता लक्ष्मीजी की अनुकम्पा से आज के दिन बाँधी गयीं राखी यानी रक्षा सूत्र एक वर्ष तक भाई की अमोघ रूप से रक्षा करती है, आज रक्षा बन्धन के पावन त्योहार के साथ श्रावण महिने का आखिरी दिवस भी है, आज रविवार के साथ रक्षा बन्धन के पवित्र पर्व की आप सभी भाईयों और बहनों को बहुत बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।
जय भ्राता बली
बली की बहिन माँ लक्ष्मीजी!
, Today is Rakshabandhan, wishing you and your family a very happy day!!!!!!!!!
By Vanitha Kasniya Punjab
The festival of Rakshabandhan is considered to be the biggest festival of brother and sister, sisters on this day.
टिप्पणियाँ